Monday, June 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलHonda CB Shine: आप भी खरीद सकते हो मात्र 16 हजार रूपये...

Honda CB Shine: आप भी खरीद सकते हो मात्र 16 हजार रूपये में बाइक, जानिए कैसे

Honda CB Shine: आप भी खरीद सकते हो मात्र 16 हजार रूपये में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक होंडा की एंट्री लेवल बाइक सीबी शाइन (CB Shine) भारत में 125cc बाइक सेगमेंट में ग्राहकों की पसंदीदा बाइक्स में शुमार है। यह अगस्त महीने में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक थी। बाज़ार में शाइन की लोकप्रियता इससे समझी जा सकती है कि 2021 में बिक्री के लिहाज से यह बाइक चौथे नंबर पर रही थी। वहीं मंथली सेल्स की बात करें तो इस साल कई बार यह बाइक बिक्री के मामले में दूसरे पायदान तक भी पहुंचने में कामयाब रही है।

Honda CB Shine:यह बाइक डिस्क और ड्रम ब्रेक वेरिएंट के साथ आती है। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक का सेलिब्रेशन एडिशन पेश किया है। इस नए मॉडल को भी ग्राहकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है, होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन (Honda CB Shine Celebration Edition) की कीमत 82,056 रुपये एक्स शोरूम है। इस बाइक की ऑन रोड कीमत 96,368 रुपये है।

Honda CB Shine: आप भी खरीद सकते हो मात्र 16 हजार रूपये में बाइक, जानिए कैसे

Honda CB Shine
photo by google

ईएमआई प्लान

Honda CB Shine:लेकिन यदि आपकी जेब टाइट है और बजट बिगड़ने के डर से यह बाइक खरीदने से झिझक रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। यहां हम आपको बता रहे हैं शाइन के ईएमआई प्लान से जुड़ी सभी जानकारियां।

होंडा सीबी शाइन सेलिब्रेशन एडिशन बाइक (Honda CB Shine Celebration Bike) को खरीदने के लिए कम से कम 96 हजार रुपये की जरूरत है। लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो चिंता न करें, क्योंकि इस बाइक को आसान फाइनेंस प्लान के साथ भी खरीदा जा सकता है। हम आपको इस बाइक के फाइनेंस प्लान की जानकारी दे रहे हैं।

इस बाइक को खरीदने के लिए अलग-अलग बैंक 9.7 फीसदी ब्याज दर पर लोन दे रही हैं। लोन अप्रूवल के बाद आप इस बाइक को 16 हजार रुपये का डाउन पेमेंट कर खरीद सकते हैं। उसके बाद आपको हर महीने सिर्फ 2,592 रुपये की ईएमआई देनी होगी।

होंडा सीबी शाइन सेलिब्रेशन एडिशन तोड़ रही है सेल्स रिकॉर्ड?

Honda CB Shine: बाइक के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 124 cc का 4 स्ट्रोक BS6 इंजन दिया गया है। यह इंजन सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 10.74PS की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

photo by google

इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह बाइक 65 kmpl का माइलेज दे सकती है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। इस बाइक में आगे के पहियों में डिस्क ब्रेक और पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक सिस्टम है। इसमें ट्यूबलेस टायर भी हैं।

https://anokhiaawaj.in/nirahua-after-becoming-an-mp-nirahua-reachedxcvbv/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments