युवाओ की नई पसंद होंडा बाइक Livo सिर्फ 78,500 रुपए में बाइक को मात देने,जाने इसके फीचर्स

0
19
photo by google

होंडा मोटरसाइकिल (Honda Motorcycle) एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने शुक्रवार को लिवो को 78,500 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। बाइक में BS6-फेज 2 के नॉर्म्स के अनुसार OBD2-कंप्लाइंट इंजन (compliant engine) दिया गया है।
110 CC सेगमेंट में इसका मुकाबला बजाज CT 110(Bajaj CT 110), बजाज प्लेटिना 110(Bajaj Platina 110), होंडा CD 110 ड्रीम(Honda CD 110 Dream), TVS रेडिऑन(TVS Radeon) और TVS स्टार सिटी प्लस से होगा। एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक दो वैरिएंट – ड्रम और डिस्क में पेश किया गया है। HMSI 2023 होंडा लिवो पर 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल मानक + 7 साल ऑप्शनल वारंटी) दे रहा है।023 होंडा लियो(Honda Livo.023): डिजाइन और फीचर्सनई होंडा लिवो में फ्यूल टैंक और फ्रंट में हेडलैंप पर नए ग्राफिक्स मिलते हैं। इसके साथ टैंक कफन के साइज को बढ़ाकर बाइक को और भी स्टाइलिश लुक दिया गया है।OBD2-कंप्लाइंट इंजन के साथ 10 साल की वॉरंटी, बजाज प्लेटिना और स्टार सिटी प्लस से मुकाबला

Livo

होंडा ने पहले की तरह इस मॉडल में भी 110 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो 7500rpm पर 8.67 bhp की पावर और 5500rpm पर 9.30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 110 सीसी इंजन के साथ होंडा की इस शानदार बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स यूनिट है.

यह भी पढ़े ग्राहकों के मनो को बिचलित करेगी Samsung का धांसू लुक में लॉन्च, 108MP कैमरा क्वालिटी और 8GB RAM के साथ देगा Iphone को बेजोड़…

इसमें इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच डीसी हेडलैंप(ntegrated engine start/stop switch DC headlamps), 675 मिमी लंबी सीट, ट्यूबलेस टायर, सर्विस-ड्यू इंडिकेटर और 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।सस्पेंशन के लिए 2023 होंडा लियो में 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है। 2023 होंडा लिवो (2023 Honda Livo) में इक्वलाइजर के साथ कॉम्बी-ब्रैक सिस्टम (CBS) भी मिलता है।

Livo

बाइक में सिंगल-पीस सीट है जो काफी लंबी है, इसके अलावा हेडलैंप में कंपनी ने हैलोजन बल्ब का इस्तेमाल किया है. यही नहीं, ग्राहकों की सुविधा के लिए इस बाइक में इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच भी दिया है. यही नहीं, कंपनी की तरफ से आपको इस बाइक में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, एक सील चेन और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

34kmpl माइलेज के साथ करेगी एंट्री Maruti Alto k10 मचायेगी भूचाल, देखे कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here