Saturday, June 10, 2023
HomeऑटोमोबाइलHonda Activa: मात्र 10 हजार रु में कम कीमत के साथ सबसे...

Honda Activa: मात्र 10 हजार रु में कम कीमत के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला होंडा एक्टिवा 6G,जाने फीचर्स

Honda Activa: ऑटो सेक्टर के स्कूटर सेक्टर में होंडा की एक्टिवा गाड़ी को खूब पसंद किया जाता है. यह काफी लंबे समय से इस गाड़ी को पसंद किया जाता है और पिछले कई महीनों से यह गाड़ी बेस्टसेलिंग गाड़ी बन गई है. बेहतर माइलेज और शानदार फीचर्स के लिए इसे काफी पसंद किया जाता है.

Honda Activa: अगर कम कीमत में टू व्हीलर गाड़ी खरीदना हो तो यह एक किफायती गाड़ी साबित हो सकती है. होंडा एक्टिवा के तीन वेरिएंट बाजार में खूब प्रचलित है जिसे लोग खूब खरीदते हैं.

Honda Activa

Honda Activa: 6G के स्टैंडर्ड वेरिएंट के कीमत की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत ₹73000 है. आपको बता दें कि शुरुआती कीमत ₹73559 है. और इस की ऑन रोड कीमत ₹85298 तक जाती है.

Honda Activa: होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इस स्कूटर की कीमत करीब 72,400 रुपये है. भारत में जल्द ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है और इस फेस्टिव सीजन अगर आप अपने लिए Honda की Activa लेना चाहते हैं तो, इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं आप किस तरह से Honda Activa को महज 10 हजार रुपये में खरीद सकेंगे. बता दें ये ऑफर होंडा एक्टिवा STD और Activa DLX दोनों ही मॉडल पर दिए जाएंगे चलिए इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

SRH vs LKN Dream11: क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला,जाने पूरी डिटेल

10 हजार से भी कम कीमत में घर ले आए होंडा एक्टिवा 6G,जल्द करे खरीदारी वरना निकल जाएगा मौका

Honda Activa: मात्र 10 हजार रु में कम कीमत के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला होंडा एक्टिवा 6G,जाने फीचर्स

Honda Activa: आप अगर होंडा एक्टिवा को खरीदना चाहते हैं तो आपका बाजार में इतना पैसा चुकाने का भी प्लान नहीं है तो आज हम आपको एक बेहतर फाइनेंस प्लान बताते हैं. इस फाइनेंस प्लान के बदौलत आप एक ₹11000 देकर इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं बाकी की रकम आप थोड़ी बहुत EMI देकर आसानी से चुका सकते हैं.

Honda Activa: इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको बैंक से ₹74298 का लोन आसानी से मिल जाएगा और अब आपको मात्र ₹11000 डाउन पेमेंट देना होगा. आपको बता दें कि बाकी की रकम चुकाने के लिए आपको हर महीने 2387 rs रुपए का Monthly EMI आसानी से चुका सकते हैं.

Honda Activa

Honda Activa: होंडा एक्टिवा 6G (Honda Activa 6G) में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाला 109cc का इंजन है। इस इंजन में कार्बोरेटर की जगह FIS तकनीक (फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी) दी गई है। होंडा एक्टिवा 6G का इंजन 8000 rpm पर 7.68 bhp की पावर और 5250 rpm पर 8.79 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। एक्सपर्ट का कहना है कि टार्क जर्नरेट 6जी की पावर पुराने मॉडल 5जी के मुकाबले थोड़ी कम है।

Honda Activa: बात अगर माइलेज की करें तो इस गाड़ी में आपको 60 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज मिलने वाला है.इसमें आपको ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसके फ्रंट और रियर दोनों बिल में ड्रम ब्रेक का कॉन्बिनेशन मिलेगा इसके साथ ही साथ आपको इसमें स्पोक व्हील और ट्यूबलेस टायर भी मिलेगा.

Ullu पर इन बोल्ड Web series का अकेले में उठाये मजा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments