गर्दन और कोहनियों का कालापन दूर करने का आसान उपाय
ऐसी मॉडिफाइड Toyota Fortuner आपने कभी नहीं देखी होगी, जोरदार फीचर्स से लैस SUV
Home remedies: गर्मियों के मौसम में अक्सर पसीने से गर्दन काली पड़ जाती है जिसके लिए हम ब्यूटी पार्लर में स्क्रबिंग, क्लींजिंग, मसाज और फेशियल जैसे ट्रीटमेंट लेते हैं. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिनके पास इतना समय नहीं है कि वह पार्लर या स्पा में जाकर अपनी ग्रूमिंग करा पाएं. जबकि गर्दन के कालेपन को घरेलू उपायों से भी ठीक किया जा सकता है. बस इसके लिए आपको अपने किचन की तरफ रुख करना है. आइए जानते हैं किन घरेलू इंग्रीडिएंट के इस्तेमाल से गर्दन के काले घेरों को ठीक किया जा सकता है.

ये 4 घरेलू उपाय गर्दन के काले घेरे को करेंगे कम home remedies
एलोवेरा जेल हर तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट में काम आता है. यह आपको आसानी से किचन गार्डन में मिल जाएगा. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एलोवेरा गर्दन को काले कर देने वाले एंजाइम को लॉक करता है. इससे धीरे-धीरे गर्दन का कालापन फीका पड़ने लगता है. बस आपको रोज एलोवेरा की पत्ती तोड़कर जेल निकालकर 15 से 20 मिनट के लिए गर्दन पर मालिश करना है. एप्पल साइडर विनेगर से भी गर्दन का कालापन कम होता है.परिणाम जल्द ही नजर आएगा. बेकिंग सोडा भी गर्दन के कालेपन को दूर करने में मदद करेगा. बस आपको दो से तीन बड़े चम्मच सोडा को लेना है और पानी की मदद से पेस्ट तैयार करना है. फिर इस पेस्ट को गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. जब सूख जाए तो गीले हाथों से मसाज करते हुए साफ कर लें.
इसके बाद गर्दन को मॉइस्चराइज करना न भूलें.home remedies
आलू का रस भी गर्दन के काले घेरों को कम करने में मददगार होता है. इसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं जो गर्दन की त्वचा को चमकदार बनाते हैं. यह लगाने के लिए आपको आलू को कद्दूकस करना होगा फिर उसके रस को निचोड़ कर कॉटन की मदद से गर्दन के चारों तरफ लगा लेना है. कुछ दिन ऐसे करते रहने से यकीनन गर्दन का कालापन दूर भागेगा.
Nita Ambani का 230 करोड़ का प्राइवेट जेट घर से भी ज्यादा आलीशान, देखें inside तस्वीरें
Hero Splendor Plus: का 2022 मॉडल मिल रहा है सिर्फ 10 हजार में, जाने कैसे ख़रीदे
TATA Ace EV: Electric अवतार में आ रहा है ‘छोटा हाथी’, मार्केट में आते ही छा जाएगा
ऐसी मॉडिफाइड Toyota Fortuner आपने कभी नहीं देखी होगी, जोरदार फीचर्स से लैस SUV