Holi Special Train : रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर,14 मार्च से होगी इस ट्रेन की शुरुआत

google image
भोपाल।Holi Special Train : रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वो भी तब जब आप होली पर कहीं जाने की सोच रहे हैं। आपको बता दें रेलवे ने भोपाल से रीवा रेलवे स्टेशन के बीच में रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है। यात्रियों को त्योहार पर कोई परेशानी न हो इसके लिए भोपाल से 3 और रीवा से 2 ट्रिप में होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। आपको बता दें इसके लिए विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना और रीवा स्टेशन पर स्टॉप रहेगा।

1 — गाड़ी नंबर 02187
ट्रेन का नाम : रानी कमलापति-रीवा होली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
दिन : 14, 15 एवं 16 मार्च को (3 ट्रिप)
प्रारंभिक स्टेशन : रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से
स्टॉप : विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना और रीवा स्टेशन
2 — गाड़ी नंबर 02188
ट्रेन का नाम : रीवा-रानी कमलापति होली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
दिन : 15 एवं 16 मार्च को (2 ट्रिप)
प्रारंभिक स्टेशन : रीवा स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे
स्टॉप : सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा और रानी कमलापति
कोच : इसमें सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 3, स्लीपर क्लास के 8, जनरल के 4 और 2 एसएलआर सहित कुल 19 कोच होंगे।
Entertainment News: आखिर क्यों Social Media पर ट्रोल हुए Karina- Saif, बेटे तैमूर के साथ आए थे नजर
Ayodhya Ram Mandir:राम मंदिर निर्माण की सुरक्षा में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।