Hero Xtreme 160R: युवाओ के दिलो को लुभाने हीरो एक्सट्रीम 160R आयी नए लल्लनटॉप कलर्स में, धासु फीचर्स और दमदार इंजन, देखे कीमत, आटोमोबाइल की दुनिया में सबसे प्रख्यात और भरोसेमंद के साथ दमदार बाइक कंपनी Hero के एक शानदार मॉडल हीरो एक्सट्रीम 160R ने सबका दिल जीत लिया है इसके धासु फीचर्स के साथ इसके इंजन पावर और अपने शानदार लुक से लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहे है तो आइये आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देंगे।
Hero Xtreme 160R: की इस बाइक में कलर्स की बात करे तो अब इसमें नए कलर ऑप्शन जारी किए हैं जिसमे . अब कस्टमर्स के पास पांच कलर ऑप्शन रहेंगे, जिसमें स्पोर्ट्स रेड, मैटे सफायर ब्लू, पर्ल सिल्वर व्हाइट,मैटे एक्सिस ग्रे और स्टील्थ 2.0 कलर मिलते है इसके जरिए कंपनी को ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है। मतलब अब हीरो की शानदार बाइक को नए रंगों में खरीद सकते है।

Hero Xtreme 160R: के नए स्मार्ट फीचर्स की बात करे तो इसमें इसमें ग्राहकों को इसमें LED हेडलैंप, LED टेल लैंप, टो अवे अलर्ट, टॉपल अलर्ट ड्राइविंग स्कोर, ट्रिप एनॉलिसिस, व्हीकल स्टार्ट अलर्ट, स्पीड अलर्ट और लाइव ट्रैकिंग एडजस्टेबल ब्राइटनेस वाले इन्वर्टेड LCD कंसोल के साथ आती है। साथ ही इसमें LED हेडलैंप, LED टेल लैंप दिया गया है।
Hero Xtreme 160R: हीरो एक्सट्रीम 160आर स्टील्थ एडिशन 2.0 बाइक में ग्राहकों को फीचर्स की एक लंबी लिस्ट देखने को मिलती है। इस बाइक का कलर तो अच्छी ही है साथ ही साथ राइडर्स को इसमें कई कनेक्टेड फीचर्स मिल जाते हैं, जो पूरे राइडिंग एक्सपीरिएंस को अलग लेवल पर ले जाते हैं।
Hero Xtreme 160R: युवाओ के दिलो पर राज करने Hero Xtreme 160R आयी नए कलर्स में,देखे कीमत
Hero Xtreme 160R: इसमें लाल एक्सेंट के साथ एक काले रंग का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में कनेक्ट 1.0 क्लाउड कनेक्टेड सिस्टम है।
Hero Xtreme 160R: बात करे इसकी इंजन की तो आपको इस बाइक में 63cc एयर कूल SOHC इंजन की पावर मिलती है. इस इंजन से ये बाइक 8,500rpm पर 15bhp की पीक पावर और 6,500rpm पर 14Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसे अलावा मोटरसाइकिल में सिटी-फ्रैंडली 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है।

Hero Xtreme 160R: हीरो एक्सट्रीम 160R में माइलेज की बात करे तो आपको इसमें 45km/l का माइलेज देखने को मिलता है। बात इसके कीमत की करे तो इसकी कीमत 1,19,694 रुपये एक्स-शोरूम देखने को मिलती है।
Hero Xtreme 160R: इस मोटरसाइकिल में Stealth 2.0 वेरिएंट भी मिलेगा. हीरो एक्सट्रीम 160आर के इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है. अगर आपको ये बाइक खरीदनी है तो इसकी बुकिंग चालू है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इसे बुक कर सकते हैं. बुकिंग अमाउंट की बात करें तो 2,500 रुपये देकर हीरो की शानदार बाइक बुक हो जाएगी.
Nita Ambani साड़ी की खासियत जान उड़ जायेगे आपके होश