युवाओं की धड़कन को आवाज बनने 700 KM की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में धमाका करने आ रही BYD की धांसू SUV की खबर सुन Tesla की धड़कने हुई तेज

0
34
photo by google

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार BYD ने भारतीय बाजार के लिए अपनी नई कार ‘Sea Lion’ का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है. इस खबर को सुन ऐसी उम्मीद लगायी जा रही है की BYD इसे इंडियन मार्केट में उतार सकती है पर इसकी कम्पनी द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है जानकारी के लिए बता दे BYD पहले से ही भारतीय बाजार में Otto 3 जैसे 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री करती है !

BYD

BYD Sea Lion Electric Car का चार्मिंग लुक और डिजाइन
BYD Sea Lion ये कार संभवत सी लायन एसयूवी होगी. यह कार मिड-साइज होगी जिसकी लंबाई करीब 4,770 मिमी, चौड़ाई 1,910 मिमी और उंचाई 1,620 मिमी तक हो सकती है. इसके साथ इस कार में 2,900 मिमी का व्हीलबेस और एक ट्रेपोज़ॉइडल ग्रिल सेक्शन देखने को मिल सकता है जानकारिया फ़िलहाल तो संभावित है पर उम्मीद है इस पर जल्द ही कोई आधिकारिक पुष्टि होगी।

यह भी पढ़े नई पसंद TATA Nano छोरो को कातिलाना लुक से गिराएगी बिजली

BYD Sea Lion का फीचर सेगमेंट
आपको जानकारी के लिए बता दे टेस्टिंग के दौरान इस SUV की कुछ झलके दिखाई दी है, जिसे देखने से प्रतीत हो रहा है की उसमें टॉप-माउंटेड हेडलैंप, रग्ड बम्पर और दिया गया है. और कुछ ऐसा समझ आता है कि LED DRLs को हेडलैम्प्स के नीचे रखा गया है, इस कार में कूपे जैसी स्लोपी रूफ दी गई है.वैसे तो इस SUV कंपनी की मौजूदा Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV के जैसी होगी , क्योंकि ये साइज में इससे तकरीबन 315 मिमी लंबी, 35 मिमी चौड़ी और 5 मिमी उंची है.

BYD

BYD Sea Lion का तगड़ा पावर और बड़ी रेंज
BYD Sea Lion के धांसू बैटरी पैक कि अगर हम बात करे तो इस में 82.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है, मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार इसकी रेंज तकरीबन 700 किमी के आसपास हो सकती है. ये कार रियर व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों विकल्प में उपलब्ध होगी. रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट में सिंगल मोटर सेटअप होगा, जो 204 एचपी की पावर और 310 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.

Pearl jewelry : आपके एथनिक लुक को चार गुना सुंदर बना देंगे ये मोतियों की यह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here