Saturday, June 10, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलHealth Tips: पुरुषों के लिए खजूर फायदेमंद होता है क्यों? जा खाने...

Health Tips: पुरुषों के लिए खजूर फायदेमंद होता है क्यों? जा खाने का सही वक्त!

रोजाना कितनी मात्रा में खाएं खजूर?

Benefits of Dates For Men: न्यूट्रिएंट्स से भरपूर खजूर सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. अगर आप खून की कमी से परेशान हैं या काम करते वक्त जल्दी थकान होती है तो खजूर को डाइट में जरूर शामिल करें. इसमें आयरन और फाइबर काफी अच्छी मात्रा में होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि खाली पेट खजूर खाने से इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर अच्छी तरह से अवशोषित कर लेता है. 

रोजाना कितनी मात्रा में खाएं खजूर?

खजूर (Dates) में नैचुरल शुगर (Natural Sugar) होता है, ये सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाता. कई लोगों को बार-बार मीठा खाने का मन करता है, ऐसे में खजूर का सेवन फायदेमंद होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक के रोज सुबह नाश्ते में कम से कम 2 खजूर आप खा सकते हैं. इससे पुरुष और महिलाओं के शरीर में एनर्जी की कमी नहीं होगी. 

खजूर

खाली पेट खजूर खाने के फायदे

1. नहीं होगी खून की कमी

खजूर (Dates) शरीर में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की मात्रा बढ़ाकर एनीमिया (Anemia) की समस्या से निजात दिलाता है. 

2. पेट की परेशानी होगी दूर 

खजूर फाइबर का रिच सोर्स है, जो मल त्याग की प्रक्रिया को आसान बनाता है. ये कब्ज और अपच की समस्या दूर करता है. 

3. वजन कम करने में मददगार 

खजूर खाने से भूख कम लगती है और ओवरइटिंग (Overeating) से बचते हैं .लिहाजा वजन कंट्रोल (Weight Control) होने लगता है. 

4. ब्लड सप्लाई में नहीं आती रुकावट

खजूर (Dates) में मौजूद आयरन शरीर में खून की पूर्ति करता है. खजूर विटामिंस और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो गर्भवती महिलाओं के लिए भी जरूरी है.

पुरुषों के लिए क्यों फायदेमंद है खजूर?

आयुर्वेद में खजूर का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. खजूर और दूध का साथ में सेवन करने से पुरुषों में फर्टिलिटी बढ़ती है. रोजाना दो या तीन खजूर दूध में पका कर पीने से ताकत और स्पर्म काउंट की बढ़ोतरी होती है. इतना ही नहीं इसमें पाया जाने वाला मैग्नीशियम आपके शरीर में जाकर शुगर को कंट्रोल करता है, जिसके कारण आप डायबिटीज जैसी समस्या से बच सकते हैं.

खजूर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments