Health Tips: ठंड लग जाए या खराब हो गला मौसम में बदलाव और बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को खांसी-जुकाम, बहती नाक और गले में खिचखिच जैसी समस्याएं इन दिनों बढ़ रही हैं। हर साल ये सीजनल बीमारियां और हेल्थ प्रॉब्लम्स बढ़ जाती हैं। लेकिन, कोरोना वायरस संक्रमण के कई विंटर डिजिजेज या सर्दियों के मौसम में होने वाली हेल्थ प्रॉब्लम्स जैसी ही होती हैं। जैसे गला खराब होना या नाक बहना कोविड-19 संक्रमण का लक्षण हो सकता है। इसीलिए, जब ये समस्याएं हों तो लापरवाही करना सही नहीं।

Health Tips: सर्दियों की इन हेल्थ प्रॉब्लम्स से राहत पाने के लिए आपके किचन में पड़ा एक मसाला काफी मदद कर सकता है। यह मसाला है दालीचीनी, जो एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर एक आयुर्वेदिक हर्ब भी है। यहां आप पढ़ सकेंगे विंटर हेल्थ प्रॉब्लम्स से आराम पाने के लिए दालचीनी के सेवन का तरीका और इस खूश्बूदार और हेल्दी मसाले के कुछ और गुणों के बारे में।
सर्दी-जुकाम और बंद गले से राहत पाने का उपाय
Health Tips: दालचीनी एक गर्म तासीर वाला मसाला है, इसीलिए, इसका सेवन करने से शरीर को ठंड से राहत मिलती है और बलगम की समस्या भी कम होती है। पुरानी खांसी, सर्दी या प्रदूषण की वजह से गला खराब होने पर इस तरह से घर में दालचीनी की चाय बना सकते हैं।

Health Tips: दालचीनी की हर्बल टी बनाने का तरीका
- एक गिलास पानी उबलने के लिए रखें।
- फिर, इसमें आधा चम्मच दालचीनी का पाउडर डाल दें। फिर इसे 10 मिनट के लिए उबलने दें।
- जब पानी अच्छी तरह पक जाए और मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो इसे आंच से उतार लें।
- अब पानी में स्वादानुसार शहद मिलाएं और इसे गर्मा-गर्म पीएं।