Health Tips: मांसपेशियों के लिए एसेंशियल ऑयल सर्दियों में मांसपेशियों में खिंचाव, ऐंठन, सूजन और दर्द होना आम बात है। कोई चीज़ उठाते समय, भागते-दौड़ते, व्यायाम करते या सीढ़ियां चढ़ते समय अक्सर लोगों के हाथ, पैर, पीठ और कमर की मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द हो जाता है, लेकिन समय पर इनका इलाज न करने से परेशानियां और बड़ सकती है। इन दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए आप इन एसेंशियल ऑयल्स की मदद ले सकते हैं। आइये जानते है कौन से एसेंशियल ऑयल उपयोगी है और उनका इस्तमाल कैसे करना है ?

Rosemary Oil for Muscle Stretch and Pain
Health Tips: रोजमेरी ऑयल भी आपको मांसपेशियों में होने वाले दर्द, खिंचाव और तनाव से राहत देने में मदद करता है। इस ऑयल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो दर्द और सूजन को कम करते हैं। इस ऑयल की मसाज से तनाव भी दूर होता है और बॉडी में फ्रेशनेश भी महसूस होती है।

लेमनग्रास ऑयल
Health Tips: लेमनग्रास ऑयल के इस्तेमाल से मांसपेशियों में खिंचाव, ऐंठन, सूजन और दर्द से काफी राहत मिलती है। इस ऑयल से हल्के हाथों से प्रभावित जगह पर मसाज करने से दिक्कत कम होती है। इस ऑयल में एंटीस्पास्मोडिक और एनाल्जेसिक गुण पाए जाते हैं जो मांशपेशियों के खिंचाव और ऐंठन को कम करके दर्द से भी निजात दिलाते हैं।
Health Tips:सर्दियों में मांसपेशियों में खिंचाव, ऐंठन, सूजन और दर्द को दूर करने में सहायक हैं ये ऑयल

निरोली ऑयल बहुत फायदेमद है
Health Tips: निरोली ऑयल एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। मांसपेशियों में दर्द, सूजन, ऐंठन और खिंचाव होने पर इस ऑयल की मसाज करने से काफी आराम मिलता है। इसके साथ ही इस ऑयल के इस्तेमाल से मानसिक तनाव और शारीरिक थकान भी दूर होती है। रक्तचाप और कोर्टिसोल के स्तर को कम करने में भी ये ऑयल काफी सहायता करता है।

मांसपेशियों के दर्द, खिंचाव और ऐंठन के लिए लैवेंडर ऑयल
Health Tips: लैवेंडर ऑयल की मसाज एक ओर जहां मांसपेशियों के दर्द, खिंचाव और ऐंठन से राहत देती है तो वहीं शारीरिक थकान और मानसिक तनाव को दूर करने में भी मदद करती है। इसके साथ ही इस ऑयल में मौजूद चिकत्सीय गुण सिर दर्द को दूर करने और अच्छी नींद लाने में भी सहायता करते हैं।
मार्जोरम ऑयल
Health Tips: मार्जोरम ऑयल से मांसपेशियों के दर्द, खिंचाव और ऐंठन में राहत मिलती है। इसकी मालिश से रक्त वाहिकाओं को आराम मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है। साथ हीआपके ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में भी ये ऑयल काफी मदद करता है।