Health Tips:हरा मटर खाने से सेहत को काफी सारे फायदे मिलते हैं. आपको बता दें कि हरे मटर के हलवे में कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो कि शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं और इससे शरीर को काफी सारे विटामिंस मिलते हैं.
वैसे तो आपने हरे मटर की सब्जी और उससे बने कई तरह के सामग्री को खाई होगी लेकिन आज हम आपको हरे मटर का हलवा बताने वाले हैं.
Health Tips:हरे मटर का हलवा बनाने के लिए सामग्री –

हरा मटर पिसा हुआ
चीनी
दूध
ड्राई फ्रूट्स
मेवा
हरा मटर का हलवा बनाने की विधि-
हरा मटर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले हरा मटर को अच्छी तरह से मिक्सी में पीस लें
हरे मटर को मिक्सी में पीस ने के बाद आप उसे कढ़ाई में डाले और घी में उसे अच्छी तरह से भून ले.
जैसे ही हरा मटर को भूल लिया जाएगा उसके बाद उसमें दूध डाल दें.
Health Tips:हरा मटर सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है हरा मटर का हलवा,जानिए बनाने का तरीका

Health Tips:दूध डालने के बाद आप उसे अच्छी तरह से पकाएं और जैसे उसमें से थोड़ी हल्की खुशबू आने लगे उसमें ड्राइफ्रूट्स डाल दें. ऐसे 10 मिनट के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा आपका हरा मटर का हलवा.