Happy Sawan Shivratri Wishes 2022: अगर आप भी अपने प्रियजनों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप, एसएमएस या सोशल मीडिया के जरिए भोलेनाथ की भक्ति से भरपूर ये संदेश भेज सकते हैं।

Sawan Shivratri Wishes 2022 in Hindi: सावन मास भगवान शंकर को अतिप्रिय माना गया है। मान्यता है कि इस महीने में भगवान शंकर की विधिवत पूजा करने वाले भक्तों को अतिशीघ्र शुभफलों की प्राप्ति होती है। महादेव की कृपा से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और जीवन में खुशहाली व सुख-समृद्धि आती है। शास्त्रों के अनुसार, शिव भगवान को सावन में शिवरात्रि का दिन बहुत प्रिय है। इस दिन उनकी विशेष विधि के जरिए पूजा की जाती है। इस बार सावन शिवरात्रि 26 जुलाई को है। इस दिन भक्त विधिवत पूजा करने के साथ ही अपनों को शुभकामनाएं भेजते हैं।
सावन के दूसरे मंगलवार को इन राशियों पर रहेगी बजरंबली की कृपा, दूर होंगे सभी अमंगल
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
जय शंकर। हैप्पी सावन शिवरात्रि.
एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार।
सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।
आज सावन शिवरात्रि के दिन बन रहा विशेष संयोग, महादेव के साथ होगी मां पार्वती की कृपा
शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है
सावन शिवरात्रि पर आप सभी को शुभकामनाएं।
शिव की शक्ति से
शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले
सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं।
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का
भोलेनाथ की कृपा बनी रहे। हैप्पी सावन शिवरात्रि।
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
जय शिव शंकर। शिवरात्रि पर शुभकामनाएं।
शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
Hero Splendor:मार्केट में नए कलर के साथ आने जा रही है हीरो स्प्लेंडर,नया बाइक का नया लुक