इस रविवार को फ्रेंडशिप डे 2022 मनाया जाएगा। मतभेदों, सही और गलत को भूल कर ये एक बेहतरीन तरीका है अपने रूठे दोस्त को मनाने का। यहां देखें कुछ फनी और कुछ इमोशनल मैसेज दोस्तों के लिए।

हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल ये 7 अगस्त को मनाया जाएगा। जीवन के हर सुख दुख में एक सच्चा दोस्त हमेशा आपके साथ में खड़ा रहता है। बचपन की हर खट्टी मिठी याद में दोस्त शामिल होते हैं। सबसे अच्छे दोस्तों को अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए किसी विशेष शब्द और वाक्यांश की जरूरत नहीं होती है, लेकिन जब अपने दोस्तों को स्पेशल महसूस कराने की बात आती है तो शब्दों की कमी हो जाती है। आपकी इस परेशानी को हम हक कर रहे हैं और यहां बता रहे हैं कुछ फनी और कुछ इमोशनल मैसेज, जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों को विश कर सकते हैं।
दोस्तों के लिए फनी विश (Friendship Day Funny Wish in Hindi 2022)
1) अर्ज किया है, जरा गौर फरमाइए
ना ही जरुरत है सितारों की,
ना ही जरुरत है फालतू यारों की,
एक दोस्त चाहिए आपके जैसा,
जो वाट लगा दे हजारों की।
मेरे इस खास दोस्त को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।
2) हमारी दोस्ती की उम्र हमसे ज्यादा होगी
हमारी हर एक बात हमारे लिए वादा होगी
लेकिन ये भी सुन लो यारों
जिसने भी तोडा वादा अपना पहले उसकी
पिटाई भी सबसे ज्यादा होगी…
फ्रेंडशिप डे मुबारक!
3) मेरे दोस्त कितने अजीब हैं
फिर भी मेरे कितने करीब हैं
ना वो कॉल करते हैं ना मैसेज
क्या वो मुझसे भी ज्यादा गरीब हैं…!!!
कॉल न करने वाले दोस्तों को भी फ्रेंडशिप डे मुबारक!
4) उम्मीद के सहारे जिया नहीं करते
गम के प्यालो को पिया नहीं करते
कुछ ऐसे दोस्त में मेरे जिनको
परेशान ना करू तो हमें याद भी नहीं करते
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।
5) अभी तो दोस्ती शुरू हुई हैं,
वक्त आने पर दोस्ती का फर्ज भी निभाएंगे
दिल पर पत्थर रखकर एक दिन,
हम खुद आपको मेंटल हॉस्पिटल छोड़ आयेंगे!!
फ्रेंडशिप डे मुबारक!
दोस्तों के लिए हार्ट टचिंग मैसेज (Doston Ke liye Heart Touching Message)
1) कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस मेरे दोस्तों ने संभाल रखा है।
फ्रेंडशिप डे मुबारक मेरे दोस्त!
2) दोस्ती वह नहीं है जो मिट जाये,
रास्तों की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमें सब कुछ सिर्फ पल भर में ही सिमट जाये।
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।
3) बहुत दुख होगा हमें जब हम आपको छोड़ कर जाएंगे,
तड़पेंगे बहुत मगर उस वक्त आंसू सूख जायेंगे।
जब तुम्हारा कोई साथ न दे तो ए मेरे दोस्त हमें पुकार लेना,
सातवें आसमान पर भी होंगे तो भी चले आएंगे।
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।
4) जिन्दगी में सारे गम क्यू बांट लेते हैं दोस्त,
क्यों आखिर जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है,
फिर भी अपने सारे दुख बांट लेते हैं दोस्त।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे।
रूठे हुए दोस्त को मनाने के लिए मैसेज (Dost ke liye message in hindi)
1) तूने कदर न की मेरी दोस्ती की,
तूने दिल को हर बार दुखाया है,
फिर भी न जाने क्यों दुआ में हर बार सिर्फ तेरे लिए ही हाथ उठाया है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे।
2) तू मिला नहीं हमसे पर आज भी तू मेरे पास है,
दोस्त हमें तेरी कमी का अहसास है,
दोस्त तो लाखों हैं जहां में,
पर तू बेहद खास है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे।
3) दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूं,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती नहीं!
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।
4) वो दिल ही क्या जो उनसे मिलने की आरजू न करे,
तुम्हें भूलकर में जी लूं खुद ही यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर ए दोस्त,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।
10 अगस्त को मंगलदेव की बदलेगी स्थिति, इन 3 राशि वालों के जीवन में होगी बड़ी हलचल
मानसून में बरसाती कीड़ों ने कर दिया है परेशान, छुटकारा देंगे ये घरेलू नुस्खे
Neeta Ambani: नीता अम्बानी के पास है दुनिया का सबसे महगा स्मार्टफोन,देखिये तस्वीरें
Health Tips For Coffee: जानिए क्यों है कॉफी पीना सेहत के लिए खतरा