Hair Fall Remedy: एक हप्ते में झड़ते बालो से छुटकारा दिलायेगा ये रामबाण इलाज, इन टिप्स करना होगा फॉलो आज के समय में बालों के झड़ने से अमतोर पर हर कोई परेशान है.बालो के झड़ने की समस्या बहुत सी सामने आती है। जिसके लिए हेयर मास्क का प्रयोग किया जा रहा है कंघी करते वक्त हो या फिर बालों पर हाथ लगाना हर बार आपके हाथ में बाल आ ही जाते हैं. 1-2 बाल आने पर लोग ध्यान नहीं देते लेकिन जब ये बाल एक भारी संख्या में हाथों पर आने लग जाते हैं तो परेशान होना तो लाजमी है।
झड़ते बालो से छुटकारा दिला देंगा यह उपाय
अगर आपके भी बाल भी बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो आज हम आपको एक देसी नुस्खा बताएंगे जिसको अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. आपको दही में एलोवेरा के साथ कुछ चीजों को मिलाकर लगाना है और आपके बालों का झड़ना कम हो सकता है. तो आइए जानते हैं इस रामबाण हेयर मास्क को बनाने का तरीका जिससे आपके बालों का झड़ना बंद हो सके।

घर पर आसानी से बनाये हेअर मास्क
आपको बतादे इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको जिन सामग्री का इस्तेमाल करना है वो सभी आपके रसोई में आसानी से मिल जाएंगी. इसलिए इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी जिससे की आपका ज्यादा समय वेस्ट ना इस हेयर मास्क को बनाने के लिए चाहिए दही, एलोवेरा, मेथी दाना, करी पत्ता और कलौंजी.
जानिए एलोवेरा का क्या है बालो के लिए उपयोग
एलोवेरा में बहुत से विटामिन पाए जाते हे जैसे की एमीनो एसिड, विटामिन ए, सी, ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी7 पाया जाता है. ये सभी हमारे बालों के लिए फायदेमंद होता है. जो बालों के साथ हमारे स्कैल्प को भी हेल्दी और सुन्दर बनाने में मदद करता है.
यह भी पढ़े Strong Bone: हड्डियों को मजबूत करने के लिए,जाने किन्न 7 चीजों का करे सेवन
Hair Fall Remedy: एलोवेरा में कैसे करे दही का प्रयोग
आपको बतादे दही में पाए जाने वाले पोषक तत्व स्कैल्प को नमी देता है साथ ही बालों को नेचुरल शाइन देने और मॉइश्चराइज बनाए रखेन में मदद भी करता है और बालो को घना बनता है।
एलोवेरा के साथ करी पत्ते का कैसे होता उपयोग
बतादे करी पत्ते में पाए विटामिन ए, विटामिन सी और कैरोटीन पाया जाता है जो बालों की ग्रोथ से लेकर उनको मजबूत और काला बनाने में भी मदद करता है.करी पति से भी बालो के लिए बहुत फायदेमंद होती है
मेथी का करे एलोवेरा के साथ उपयोग
मेथी का उपयोग बालो को कला करने के लिए किया गया है मेथी में कई तरह के विटामिन्स, मिनरल्स और भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है जो बालों को लंबे समय तक काला बनाने में मदद करता है और बालों को मजबूती देती है.

कलौंजी का उपयोग होता है बालो केलिए फायदेमंद
कलौंजी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है कलौंजी में एसेंशियल अमिनो एसिड, जिंक, कैल्शियम, आयरन, कॉपर, फॉस्फोरस, नियासिन और फोलिक एसिड जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के साथ बालों को स्वस्थ बनाए रखने में भी मदद करता है।
हेयर मास्क बनाने की आसान सी प्रक्रिया
इस पैक को बनाने के लिए 4-5 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल लीजीए और अब इसमें 4 चम्मच दही मिलाएं.
अब इसमें मुट्ठी भर करी पत्ता, 1 चम्मच मेथी और 1 चम्मच कलौंजी को डालकर मिक्सी में पीस लें.
अब इस पेस्ट को छन्नी से छानकर रस को अलग कर लें.
इस रस को अपने बालों पर और जड़ों पर अच्छे से लगाएं और तकरीबन 2 घंटे के लिए छोड़ दें
उसके बाद साफ पानी से बालों को धोलें।
हफ्ते में 2 बार इस मास्क को जरूर लगाएं और आप पाएंगे कि इसको लगाने के साथ ही धीरे-धीरे आपके बालों का झड़ना बंद हो सकता है
बाल साइन करने लगेंगे बालो को पोषण होगा और बाल घने हो जायेगे और बालो में ग्रोथ तेजी से होगी।
35kmpl का माइलेज के साथ Maruti Suzuki Swift की धाकड़ कार, देखे कीमत और फीचर्स