Hair Care Tips: बाल हमारी पर्सनालिटी में बड़ा रोल प्ले करते हैं। लेकिन अकसर हमारे घर में कोई न कोई बाल झड़ने, बाल रूखे होने या बाल संबंधी किसी न किसी प्रॉब्लम से जूझ रहा होता है। सर्दियों में बाल अधिक झड़ने की समस्या रहती है। एक्सपर्ट की मानें तो गलत तरीके से शैंपू करने पर बाल कमजोर हो जाते हैं। उनमें रूखापन बढ़ जाता है, तो आइए आज हम आपके शैंपू करने के कुछ आसान टिप्स बताते हैं। जिसे बिना एक्स्ट्रा टाइम खर्च कर आप अपने बालों को काला, घना और मजबूत कर सकते हैं।
बाल बड़े हैं तो उन्हें धोने से पहले सुलझाना बेहद जरूरी
Hair Care Tips: हेयर एक्सपर्ट कहते हैं कि शैंपू करने से लगभग एक घंटा पहले हमें बालों में कोई भी तेल लगा लेना चाहिए। तेल को अपनी उंगलियों की पोर से सिर में मालिश करें। अगर बाल बड़े हैं तो उन्हें धोने से पहले सुलझा भी बेहद जरूरी है। इसके लिए बालों में कंघा कर लें। इससे बाल टूटने से रोकथाम करने में मदद मिलेगी।
बाल अच्छी तरह से गीले हो जाएं तो शैंपू को थोड़ा पानी में घोल लें
Hair Care Tips: बाल धोते वक्त सबसे पहले उन्हें गुनगुने पानी से धोना चाहिए। जब बाल अच्छी तरह से गीले हो जाएं तो शैंपू को थोड़ा पानी में घोल लें और फिर उन्हें बालों में अच्छी तरह लगा लें। घोलकर लगाने से शैंपू पूरे सिर में ठीक से लग जाता है। जबकि क्रीम रूप में लगाने पर शैंपू सिर से पूरी तरह साफ नहीं होता वह हमारी सिर की संवेदनशील त्वचा पर कई बार चिपका रह जाता है जिसका हमें पता ही नहीं चलता।
Hair Care Tips: जानिए बालों में शैम्पू लगाने का सही तरीका

Exercise Tips: जरूर करें ये 3 एक्सरसाइज, एक्टिव रहने के साथ-साथ मिलेंगे ये फायदे
शैंपू में नुकसान पहुंचाने वाले यह कैमिकल
Hair Care Tips: शैपू में पैराबेन, एल्कोहल, सल्फेट फ्रेगरेंस आदि खतरनाक कैमिकल होते हैं। हमें रोजाना शैंपू नहीं करना चाहिए। शैंपू हफ्ते में केवल दो बार लगाना चाहिए। इसके अलावा हानिकारक शैंपू की बजाए हाई प्रोटीन वाला शैंपू इस्तेमाल करना चाहिए। बेबी शैंपू भी लगा सकते हैं। इनमें सबसे कम मात्रा में हानिकारण कैमिकल होते हैं।