Gufi Paintal :महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस की मौत

0
78
photo by google

Gufi Paintal : महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल (Gufi Paintal) अस्पताल में भर्ती थे। उनकी हालत बेहद गंभीर थी। जानी -मानी अभिनेत्री टीना घई ने इस बात की पुष्टि भी की थी, लेकिन अब पूरे सिनेमा जगत में शोक का माहौल पसर गया है क्योंकि अभिनेता गूफी पेंटल हमारे बीच नहीं रहे। आज ही अभिनेता का निधन हो गया और इसी के साथ एक और दिग्गज कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

78 साल की उम्र में गुफी पेंटल ने ली अंतिम सांस
Gufi Paintal : इसी बीच खबर आ रही है कि महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभागने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का निधन हो गया। उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि गुफी पेंटल ने 78 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।मिल जानकारी के अनुसार पिछले काफी टाइम से उनकी सेहत खराब चल रही थी। अब इसी बीच गूफी पेंटल के भतीजे हितेन ने एक मीडिया संस्थान को जानकारी देते हुए बताया कि उम्र संबंधी कई बीमारियों जूझ रहे गूफी पेंटल का हृदय गति रुक जाने से हुआ निधन हुआ है।

यह भी पढ़िए –GK Question: जानिए ऐसे कौन से देश के प्रधानमंत्री है जो अपनी बेटी के साथ शादी की है?

शो में निभाया था शकुनि मामा का किरदार
Gufi Paintal : अब यह खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस समेत सिनेमा जगत के कई सितारे अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि बीआर चोपड़ा के मशहूर ऐतिहासिक शो ‘महाभारत’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस शो के हर किरदार ने फैंस के दिल में अपनी बेहद अहम जगह बनाई थी। इन कलाकारों में गूफी पेंटल का नाम भी शामिल है। इस शो में उन्होंने शकुनि मामा का किरदार निभाया था। गूफी के करियर की बात करें तो एक्टर 1980 के दशक में हिंदी फिल्मों के अलावा कुछ टीवी धारावाहिकों में नजर आए थे।

Gufi Paintal

यह भी पढ़िए –Toyota Vellfire: मर्सिडीज को कड़ी टक्कर देने आ गई Toyota की नई 6 सीटर कार, देखें लुक और फीचर्स

शाम को चार बजे किया जाएगा गूफी पेंटल का अंतिम संस्कार
Gufi Paintal : आज भी जब भी शकुनि मामा के अभिनय की बात की जाती है, उसमें गूफी पेंटल का नाम जरूर लिया जाता है, लेकिन अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि अब अभिनेता हमारे बीच नहीं रहे। गूफी के जाने से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वही बता दें, कि गूफी पेंटल का अंतिम संस्कार शाम को चार बजे किया जाएगा। उम्मीद है कि सिनेमा जगत के कई दिग्गज और बड़े सितारे उनकी इस अंतिम यात्रा में शामिल होंगे।

गूफी पेंटल का एक्टिंग करियर
Gufi Paintal : एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले गूफी पेंटल (Gufi Paintal) इंजीनियर थे। गूफी को पहचान बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत से मिली। इस शो में उन्होंने शकुनि मामा का किरदार निभाया था। एक्टर 1980 के दशक में हिंदी फिल्मों के अलावा कुछ टीवी धारावाहिकों में नजर आए थे गूफी पेंटल ने ‘महाभारत’ के अलावा ‘कानून’, ‘सौदा’, ‘अकबर बीरबल’, ‘ओम नम: शिवाय’, ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’, ‘कर्ण संगिनी’, ‘जय कन्हैया लाल की’ जैसे कई सीरियलों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.

गूफ़ी पेंटल ने कई लोकप्रिय सीरियलों में काम करने के अलावा कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जिनमें ‘रफ्फू चक्कर’, ‘दिल्लगी’, ‘देस परदेस’, ‘मैदान-ए-जंग’, ‘दावा’, ‘द रिवेंज: गीता मेरा नाम’, ‘घूम’, ‘सम्राट ऐंड कंपनी’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. उनका पूरा नाम सरबजीत गूफी पेंटल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here