सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (सीसीपीए) ने इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए चार-पांच इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों को नोटिस भेजकर उसने जबाव मांगा है।

सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (सीसीपीए) ने इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए चार-पांच इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों को नोटिस भेजा दिया है। इन वाहनों में बैटरी फटने के कारण आग लगने के मामले सामने आए हैं।
मामले में जल्द शुरू होगी सुनवाई
सीसीपीए की चीफ कमीशनर निधि खरे ने कहा कि अथॉरिटी इस मामले में जल्द सुनवाई शुरू करेगा। खरे ने कहा, ”हमने चार-पांच कंपनियों को नोटिस भेजा है। हमने उनसे इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने की वजह पूछी है। साथ ही उनसे पूछा गया है कि अथॉरिटी उनके खिलाफ क्यों न कार्रवाई करे।”
खराब वाहन बेचे गए?
खरे ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने की घटना में लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या बाजार में बेचे गए वाहन टेस्ट स्टैंडर्ड पर खरे उतरे थे।
डीआरडीओ करेगा जांच
उन्होंने कहा कि सीसीपीए को इस बारे में कई शिकायतें मिली थीं और उसने उनका संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया है। सीसीपीए प्रमुख ने कहा कि उन्होंने डिफेंस रिसर्च और डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) से भी इस बारे में अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने डीआरडीओ को ईवी में आग लगने की घटनाओं की जांच का जिम्मा सौंपा है।
Hero Splendor:मार्केट में नए कलर के साथ आने जा रही है हीरो स्प्लेंडर,नया बाइक का नया लुक