Wednesday, May 31, 2023
Homeराष्‍ट्रीयGood News:बड़ी सौगात 72 लाख किसानों का सरकार भरेगी फसल बीमा, देखिए...

Good News:बड़ी सौगात 72 लाख किसानों का सरकार भरेगी फसल बीमा, देखिए पूरी डिटेल

Good News: 72 लाख किसानों का सरकार भरेगी फसल बीमा, किसानों को दी सरकार ने बड़ी सौगात, कृषि मंत्री ने किया ये दावा किसानों को दी सरकार ने बड़ी सौगात, 72 लाख किसानों का सरकार भरेगी फसल बीमा, देखिए पूरी डिटेल, सरकार किसानों की बेहतरी के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएं देती रहती है जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके. इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के करीब 72 लाख छोटे और गरीब किसानों के लिए एक अहम कदम उठाने का निर्णय लिया है.

ये वे किसान हैं जिनसे पास एक हेक्टेयर या उससे कम कृषि भूमि है. अब इन किसानों के लिए सरकार खुद फसल बीमा कराएगी और उसका प्रीमियम भी भरेगी. सरकार के इस फैसले का फायदा शुरुआती चरण में 48 लाख किसानों को मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे चरण में 28 लाख किसानों को इस बीमा प्रीमियम का लाभ दिया जाएगा.

Good News: भारत किसानों का देश है जहां ग्रामीण आबादी का अधिकतम अनुपात कृषि पर आश्रित है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नें 13 जनवरी 2016 को एक नई योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) का अनावरण किया।यह योजना उन किसानों पर प्रीमियम का बोझ कम करने में मदद करेगी जो अपनी खेती के लिए ऋण लेते हैं और खराब मौसम से उनकी रक्षा भी करेगी।

Good News: बीमा दावे के निपटान की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने का निर्णय लिया गया है ताकि किसान फसल बीमा योजना के संबंध में किसी परेशानी का सामना न करें। यह योजना भारत के हर राज्य में संबंधित राज्य सरकारों के साथ मिलकर लागू की जायेगी। एसोसिएशन में के निपटान की प्रक्रिया बनाने का फैसला किया गया है। इस योजना का प्रशासन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।

बड़े किसानों को मिलता है फसल बीमा का लाभ
Good News: सरकार फसल बीमित राशि में से 8 फीसदी प्रीमियम जमा करती है तो वहीं डेढ़ से दो फीसदी राशि किसानों को जमा करना होती है. दरअसल सरकार का मानना है कि इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा बड़े किसानों को मिलता है. क्योंकि बड़े किसान तीन से 20 हेक्टेयर जमीन होने पर बीमा करते हैं और उनके लिए सरकार को ज्यादा प्रीमियम जमा करना होता है.

कृषि मंत्री ने किया दावा
Good News: 72 लाख किसानों का सरकार भरेगी फसल बीमा, किसानों को दी सरकार ने बड़ी सौगात, कृषि मंत्री ने किया ये दावा प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश के छोटे किसान जो कम जमीन रखते हैं, लेकिन अपनी फसल का बीमा नहीं करा पाते हैं. उनके लिए विभाग स्तर पर रोडमैप बनाया जा रहा है. इस संबंध में सीएम से चर्चा भी हुई है. संभावना है कि ऐसे किसानों का बीमा प्रीमियम सरकार भरेगी.

बीमा दावा करने वाले किसान और दावा राशि

Good News:बड़ी सौगात 72 लाख किसानों का सरकार भरेगी फसल बीमा, देखिए पूरी डिटेल

Good News

Good News: मध्य प्रदेश में आंकड़ों के अनुसार एक करोड़ तीन लाख किसान है. वर्ष 2021-22 में 44 लाख किसानों ने बीमा का लाभ लिया. वहीं वर्ष 2020-21 में 51 लाख किसानों को बीमा का लाभ मिला और वर्ष 2019-20 में 28 लाख किसानों को बीमा का लाभ लिया. साथ ही अगर दोनों सीजन दावा करने वाले और किसान और दावा राशि का आंकड़ा देखें तो वर्ष 2021-22 में 44 लाख किसानों को 9996 करोड़ रुपये का क्लेम देना है. वहीं वर्ष 2020-21 में 51 लाख किसानों को 7790 करोड़ रुपये क्लेम मिला और फिर वर्ष 2019-20 में 28 लाख किसानों को 655 करोड़ रुपये क्लेम मिला.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments