Gold Silver Rate: सोने ने पकड़ी तेज रफ्तार, 54,000 के पार पहुँचा सोना, जाने ताजा रेट

0
76
photo by google

Gold Silver Rateअंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोना जोरदर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और चांदी एक फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ ट्रेड कर रही है. सर्राफा बाजार में आज ज्वैलर्स के लिए जोरदार कमाई करने का मौका है क्योंकि सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रही हैं. सोने के भाव में आज जोरदार तेजी देखी जा रही है और चांदी के रेट में भी जबरदस्त उछाल दर्ज किया जा रहा है. सोना 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है और अब इसके ऑलटाइम हाई के पास पहुंचने के संकेत बन रहे हैं.

Gold Silver Rate
photo by google

कैसे हैं आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम

Gold Silver Rate: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम देखें तो इसमें शानदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. इसके दाम में 350 रुपये से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. आज एमसीएक्स पर सोना फरवरी वायदा 362 रुपये या 0.67 फीसदी की उछाल के साथ 54212 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम

Gold Silver Rate: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम देखें तो ये 850-900 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा की बढ़त दिखा रही है. इस समय चांदी फरवरी वायदा के रेट 851 रुपये या 1.28 फीसदी की उछाल के साथ 67300 रुपये प्रति किलो के लेवल पर आ चुके हैं. चांदी में ये जोरदार उछाल ग्लोबल इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने के कारण देखी जा रही है.

Gold Silver Rate: सोने ने पकड़ी तेज रफ्तार, 54,000 के पार पहुँचा सोना, जाने ताजा रेट

ग्लोबल बाजार में सोना और चांदी के दाम उछले

Gold Silver Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी आज बढ़त पर ही हैं और कॉमैक्स पर सोना 11.15 डॉलर या 0.62 फीसदी की उछाल के साथ 1,820.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं कॉमैक्स पर चांदी 0.235 डॉलर या 1.01 फीसदी की मजबूती के साथ 23.485 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

Gold Silver Rate
photo by google

सोने पर ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी

Gold Silver Rate: शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि सोने के लिए आज तेजी का नजरिया ही बन रहा है. गोल्ड के रेट आज 53850-53900 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब खुलने के बाद 53600-54200 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में कारोबार कर सकते हैं.

सोने पर ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी

Gold Silver Rate: खरीदारी के लिएः 53900 रुपये के ऊपर खरीदें, टार्गेट 54100 रुपये, स्टॉपलॉस 53800 रुपये
बिकवाली के लिएः 53600 रुपये के नीचे बेचें, टार्गेट 53400 रुपये, स्टॉपलॉस 53700 रुपये

सपोर्ट 1- 53615
सपोर्ट 2- 53375
रेसिस्टेंस 1- 54030
रेसिस्टेंस 2- 54205

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here