Gold Silver Price: शादियों के सीजन के शुरू होते ही सोना और चांदी के दाम सातवें आसमान पर पहुंचने लगे हैं। पिछले सात दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार उछाल दर्ज की जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी देखी गई।
Gold Silver Price: मंगलवार को जहां सोना को 393 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 687 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी हुई। इसके बाद सोना करीब 52900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 62300 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। इस तेजी के बावजूद फिलहाल आप सोना 3300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 17700 प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता खरीद सकते हैं।
इस तेजी के बाद इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना (Gold Price) 393 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 52823 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोने 149 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर महंगा होकर 52430 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
Gold Silver Price: मंगलवार को सोने की तरह चांदी (Silver Price) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 687 रुपये महंगी होकर 62270 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि सोमवार को चांदी (Silver Rate) 229 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी होकर 61583 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा
Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमत में लगातार उछाल जानिए आज का रेट

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
Gold Silver Price: इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना 393 महंगा होकर 52823 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 391 रुपया महंगा होकर 52611 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 360 रुपया महंगा होकर 48386 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 294 रुपया महंगा होकर 39617 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 230 रुपये महंगा होकर 30902 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
ऑलटाइम हाई से सोना करीब 3300 और चांदी 17700 रुपये मिल रहा है सस्ता
Gold Silver Price: सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3377 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17710 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता
Gold Silver Price: अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।