सोनभद्र में सोने का भंडार मिलने की हुई थी पुष्टि, अब तीन खदानों के लिए जारी होगा ग्लोबल टेंडर
सिंगरौली : सोनभद्र, : उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला 2020 की शुरूआत में सबसे ज्यादा मीडिया की सुर्खियों में आया था, क्योंकि यहां पर 3 हजार टन सोने का अयस्क मिलने का दावा किया गया था। हालांकि, बाद में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने तीन हजार टन सोना मिलने की बात को खारिज कर दिया था। लेकिन दो साल बीत जाने के बाद एक बार फिर सोनभद्र जिले से सोना का जिन्न बाहर निकला है।

यहां लगा था सोने के भंडार होने का पता Business Science
ऐसा बताया जा रहा है कि जल्दी ही सोनभद्र जिले की धरती सोना उगलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनभद्र की भूमि में सोने के भंड़ार मिलने की पुष्टि होने के बाद अब भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने तीन खदानों को ग्लोबल टेंडर करने की तैयारी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जरिये आगामी दिनों में इसकी शुरुआत कराई जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शक्ति नगर एंपरा के पास दियागंज, सोना पहाड़ी और कोटा के पास हरदी में सोने के भंडार होने का पता लगा था।
विभाग ने अब सोना निकालने की शुरू की तैयारी
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने इसकी जांच कराई तो धरती में सोना उपलब्ध होने के प्रमाण मिले थे। विभाग ने अब सोने की खदानों से सोना निकालने के लिए तीन खनन क्षेत्र तय किए है। इन तीनों खनन क्षेत्रों का पट्टा अब ग्लोबल ई-टेंडर के जरिये जारी किया जाएगा। इससे ना केवल सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी बल्कि सोनभद्र में व्यापार और रोजगार बढ़ेगा।
पोटाश व रॉक फॉस्फेट की खदानों का भी होगा टेंडर

सोनभद्र के कुरछा और बरवाडीह में पोटाश की भी खदानों का ग्लोबल टेंडर किया जा रहा है। ललितपुर की मडावरा तहसील में टोरी और पिसरानी में रॉक फॉस्फेट की तीन खदानों का ग्लोबल टेंडर किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक विभाग ने सोना, पोटाश और रॉक फास्फेट की कुल 17 खदानें चिह्नित की है। पहले चरण में करीब आठ खदानों के लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किया जा रहा है।
2005 में शुरू हुई थी प्रक्रिया
भू-वैज्ञानिक की टीम ने वर्ष 2005 से 2012 तक इस दिशा में काम शुरू किया था। सोने के भंडार की पुष्टि वर्ष 2012 में हुई थी। 2020 में सोनभद्र की सोन पहाड़ी पर 2943.26 टन सोना और हरदी ब्लॉक में 646.15 किलो सोने का भंडार मिलने की बात कही गई थी। हालांकि, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने तीन हजार टन सोना मिलने की बात को खारिज कर दिया था।
क्या कहा था उस वक्त
2020 में जीएसआई के निदेशक डॉ. जीएस तिवारी ने बताया कि सोनभद्र की खदान में 3000 टन सोना होने की बात जीएसआई नहीं मानता। सोनभद्र में 52806. 25 टन स्वर्ण अयस्क होने की बात कही गई है न कि शुद्ध सोना। सोनभद्र में मिले स्वर्ण अयस्क से प्रति टन सिर्फ 3. 03 ग्राम ही सोना निकलेगा। पूरे खदान से 160 किलो सोना ही निकलेगा।
कच्चा बादाम Anjali Arora का खुलासा- शो में से’क्स संबंध बनाने के लिए कहा जाता है…
Weight gain foods: ये 5 देशी फूड्स वजन बढ़ाने के लिए, खाने में है टेस्टी
Old coin: पुराने नोट और सिक्के की कीमत जानने के लिए कॉल करे…
Gang Rape News: 13 साल की नाबालिग बच्ची को अगवा कर 3 लोगो ने किया सामूहिक दुष्कर्म