Thursday, June 8, 2023
Homeराष्‍ट्रीयGold Price: सोना खरीदने का सही मौका आज फिर से सोने के...

Gold Price: सोना खरीदने का सही मौका आज फिर से सोने के भाव में आई भारी गिरावट

Gold Price: त्योहारी सीजन से पहले सोने-चांदी के रेट (Gold silver latest rates) में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। भारत में सोने की कीमतें 6 महीने के निचले स्तर के करीब पहुंच गई हैं। एमसीएक्स वायदा पर सोना आज 0.16% गिरकर 49,231 प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी वायदा 0.4% गिरकर 56,194 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वैश्विक बिकवाली को देखते हुए गुरुवार को भारतीय बाजारों में सोना 1.4% जबकि चांदी 1% गिर गई थी। बता दें कि सोने के कीमतों में इस सप्ताह में अब तक लगभग ₹1,500 की गिरावट आई है।

क्यों गिर रहे हैं भाव?
Gold Price
:वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर में तेजी और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावनाओं के बीच येलो मेटल्स दो साल के निचले स्तर के करीब पहुंचने वाली है। कल हाजिर सोना 1,664.48 डॉलर प्रति औंस था और इस सप्ताह अब तक 3% गिर चुका है। अमेरिकी डॉलर और मजबूत बॉन्ड यील्ड ने येलो मेटल को फीका कर दिया है। अन्य कीमती धातुओं में हाजिर चांदी 0.7% गिरकर 19.01 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Gold Price: सोना खरीदने का सही मौका आज फिर से सोने के भाव में आई भारी गिरावट

photo by google

Gold Price:सर्राफा बाजार का भाव
Gold Price
:दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 303 रुपये के नुकसान के साथ 50,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,593 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में भी सोने की हाजिर कीमत गिरावट के साथ 1,689 डॉलर प्रति औंस रह गई, जो बुधवार को 1,695 डॉलर प्रति औंस थी। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की हाजिर कीमत 27 रुपये बढ़कर 57,457 रुपये प्रति किग्रा हो गया। बुधवार को यह 57,430 रुपये प्रति किग्रा थी।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।

Gold Price
photo by google

Gold Price:आज 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1497 रुपये जोड़ने के बाद इसका रेट 51415 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 56557 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 57943 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 63738 रुपये में देगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments