Gold Price : 28 मार्च 2023 महंगा हुआ गोल्ड, जानिए क्या है आज भाव

0
90
photo by google

Gold Price 28th March: सोने-चाँदी की कीमतों में आया बड़ा उछाल, महंगा हुआ गोल्ड, जाने आज का भाव आजकल देश में सोने और चांदी की कीमत कीमत न होकर शुक्ल पक्ष का चाँद हो गया है जो दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहा है। सराफा बाजार में सोने चांदी के भावो में लगातार उठा-पटक का दौर जारी है. दोनों कीमती धातुओं में प‍िछले द‍िनों जबरदस्‍त तेजी देखी गई थी. लेक‍िन उसके बाद इसमें थोड़ी नरमी दिखाई दे रही है.

इस साल के शुरुवाती महीनो में ही सोना का दाम 60,000 के पार चला गया. लेक‍िन अब फ‍िर इसमें भारी ग‍िरावट देखी जा रही है. मार्केट के विशेषज्ञों के बताया की इस द‍िवाली पर सोने के रेट 65,000 रुपये तक पहुंच सकते है तो वहीं, चांदी का भाव भी 80000 के आस पास ट्रेंड करेगा।

1 महीने में 4000 रूपये महगा हुआ सोना

photo by google

Gold Price : आपको बता दे की पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में सोने का रेट 55,000 रुपये था. लेक‍िन अब मार्च महीने के के इस आख‍िरी कारोबारी हफ्ते में यह 59,000 के आस पास पहुंच गया है. मतलब एक महीने में ही सोने की कीमतों में चार हजार रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की तेजी आई है. फरवरी के लास्ट हफ्ते में चांदी लुढ़ककर 61,000 रुपये के लेवल पर पहुंच गई थी.

लेक‍िन अब इसमें भी जोरदार तेजी देखी जा रही है और यह इस आखिरी हप्ते में 70,000 रुपये के करीब कारोबार कर रही है. दुन‍ियाभर के बाजार में मंदी की आशंका के बीच सोने और चांदी में उठा-पटक का दौर लगातार जारी ही है।

Gold Price : 28 मार्च 2023 महंगा हुआ गोल्ड, जानिए क्या है आज भाव

सोना चांदी का आज का रेट

photo by google

Gold Price :मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर आज 28 मार्च दिन मंगलवार को सोने और चांदी दोनों में ही तेजी देखने को मिल रही है। आज सुबह सोना 92 रुपये चढ़कर 58618 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 48 रुपये की बढ़त के साथ 70190 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड करते देखी गई. इससे पहले कल 27 मार्च दिन सोमवार को सोना 58526 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 69926 रुपये प्रत‍ि क‍िलो चल रही थी।

सर्राफा बाजार के दाम

Gold Price
photo by google

Gold Price :भारतीय सर्राफा बाजार के दाम इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की और से प्रतिदिन जारी क‍िये जाते हैं. बीते दिन सोमवार को 24 कैरेट गोल्‍ड का प्राइस 58892 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ. चांदी में भी सोमवार को ग‍िरावट देखी गई थी और यह 69369 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. सोमवार शाम को 23 कैरेट वाला सोना 58657, 22 कैरेट वाला 53945 और 20 कैरेट वाला 44169 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. लेकिन आज फिर सोने छड़ी की कीमतों में आया उछाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here