इंटरनेट यूजर्स ऐसे वीडियो तुरंत अपना लेते हैं और आनन-फानन में वीडियो वायरल हो जाता है। लेकिन बीते कुछ दिनों से बाइक और उसे चलाने वाले को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ की जगह गुस्सा और ट्रोल करते नजर आ रहा हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक लड़की का रात में Bullet पर मस्ती करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद नेटिज़न्स को लड़की की कुछ बातें पसंद नहीं आईं। जिसके चलते अब कमेंट सेक्शन की सरगर्मी जोरों पर है। लोग लड़की को तरह-तरह के सुझाव दे रहे हैं।
मस्ती में रात में Bullet चलाती नजर आई लड़की
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़की रात में Bullet चलाती नजर आती दिख रही है। वह Bullet बाइक को वो फूल स्वैग के साथ चला रही होती है। लड़की बिना हेलमेट और एक हाथ से बाइक चलाते हुए मुस्कुराती हुई नजर आ रही है। वहीं वीडियो देखने से लगता है कि बाइक की स्पीड भी काफी अच्छी खासी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में लोगों को लड़की की तीन चीजों से परेशानी है. लोगों को उसका हेलमेट न लगाना नहीं भा रहा है. Bullet दूसरा एक हाथ से बाइक को राइड करना भी लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. वहीं हंसते हुए नीचे देखकर और फूट गार्ड पर पैर रखकर तेज गाड़ी चलाने को भी लोग गलत बता रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपना गुस्सा दिखाया. साथ ही हेलमेट लगाने की, गाड़ी धीरे और ढंग से चलाने की नसीहतें भी दी.
Singrauli Samachar: BJP नेता ने बंधक बनाकर लूटी आबरू,हुआ फरार
Singrauli samachar: विवादित टीआई अनिल को मिली गढ़वा थाने की जिम्मेदारी
NHAI में निकली इन पदों पर बंपर भर्ती, मिलेगी 77000 रुपये तक सैलरी, फटाफट करें अप्लाई
Diabetes : इस फूल का सेवन बचाएगा आपको शुगर से… जानिए कैसे ?
बड़ी खुशखबरी! Jio का सबसे सस्ता प्लान, मिल रहा रोजाना 1.5 GB डेटा
Bajaj की सस्ती बाइक जमकर बिकी ,बिक्री में 71% की ग्रोथ हुई , 60 हजार से कम की कीमत
Automobile Sector: Activa और Splendorके बिच मची टक्कर,बड़ी डिमांड,जानिए कौन सी गाड़िया टक्कर में है