Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवर-भाभी के रिश्ते की इस ट्यूनिंग को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज नजर आए। ट्विटर पर ढेरों यूजर्स ने शो के इस सीक्वेंस पर निशाना साधा और मेकर्स को ट्रोल किया।

Neil Bhatt, Ayesha Singh और Aishwarya Sharma स्टारर टीवी शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की कहानी में लगातार नए उतार चढ़ाव आ रहे हैं। शो की कहानी अभी विराट और सई के बच्चे की सरोगेट मां बनने वाली पाखी के इर्द गिर्द घूम रही है। हालिया एपिसोड में हमने देखा कि किस तरह विराट पाखी को लेकर आइसक्रीम डेट पर जाता है और अपनी पत्नी सई को अकेले छोड़ देता है।
एक सीक्वेंस की वजह से ट्रोल हुआ शो
देवर-भाभी के रिश्ते की इस ट्यूनिंग को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज नजर आए। ट्विटर पर ढेरों यूजर्स ने शो के इस सीक्वेंस पर निशाना साधा और मेकर्स को ट्रोल किया। कई यूजर्स ने जहां इस प्लॉट को अजीब और गलत बताया तो वहीं कुछ यूजर्स ने इस एडल्ट कॉन्टेंट की तरफ बढ़ रही कहानी करारा दे दिया है।
ट्रोल्स ने बताया इसे घटिया कॉन्टेंट
ढेरों यूजर्स ने गुस्से में ट्वीट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये सबसे घटिया कॉन्टेंट है जो आप देख सकते हैं। आप इस तरह का सीन कैसे शूट कर सकते हैं। आप सई को विराट के पीछे और पाखी को उसके आगे कैसे रख सकते हैं। कैसे उसे सई की फीलिंग्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है? ये क्या घटियापन चला रहे हैं Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की कहानी में?
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है शो
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वो (पाखी) अच्छी तरह जानती है कि वो (विराट) डंब है। इसीलिए वो अपने हथकंडों से उसे अपने इर्द-गिर्द घुमा रही है। उसे (पाखी को) उसकी (विराट के) इरादे अच्छी तरह पता हैं और वो पाखी से कह रहा है कि तुम मुझे अपने अच्छे दोस्त की तरह समझो। फिर भी वो उसके साथ अकेले वक्त बिताने का मौका नहीं चूकना चाहता।
KKK12: रुबीना दिलैक के धोखा देने के आरोपों पर कनिका मान ने तोड़ी चुप्पी, स्टंट करते वक्त हुई थी बहस
आलू का दूध क्या होता है और कैसे बनता है? जानें कितना है पौष्टिक
50 Rupee Note Scheme: क्या आपकी जेब में है पचास का ऐसा नोट तो समझो लग गई लॉटरी! जानिए कैसे