जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के प्लांट्स लेकर आता है. आप अगर हाई स्पीड इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं तो ब्रॉडबैंड कनेक्शन आपके लिए काफी अच्छा है. कंपनियां यूजर्स को लगाने के लिए कई शानदार बेनिफिट्स के साथ कई तरह के तगड़े ब्रॉडबैंड प्लांस ऑफर कर रही है. आप अगर किफायती दाम में बेस्ट अपलोड और डाउनलोड स्पीड वाले प्लान की तलाश में है तो जिओ फाइबर के एनुअल प्लान आप ले सकते हैं.
आज हम जिओ फाइबर के जिन एनुअल ब्रॉडबैंड प्लांस के बारे में बात कर रहे हैं उसमें आपको काफी सुविधा मिलने वाली है जैसे की 150Mbps तक की स्पीड के साथी disney+ हॉटस्टार और प्राइम वीडियो के ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन आदि.

जानीए 899 वाला जिओ फाइबर प्लान के बारे में –
जिओ फाइबर का यह प्लान आपको 100Mbps के स्पीडो पकड़ता है साथ में आपको अनलिमिटेड डाटा मिलेगा. प्लेन का मंथली रेट 899 और इस पर आपको 1 साल के लिए 10778 रुपए के साथ जीएसटी का सब्सक्राइब भी कर सकते हैं. इसकी सबसे खास बात है कि इसमें आपको कई तरह के ऑफर्स के साथ एक साल के रिचार्ज पर 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी .
जियो की तरफ से दो नए रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया गया है। यह रिचार्ज प्लान 123 रुपये और 1234 रुपये में आते हैं। इस रिचार्ज प्लान को “जियो भारत” रिचार्ज प्लान नाम दिया गया है। दरअसल इन दोनों रिचार्ज प्लान को खासतौर पर जियो के लेटेस्ट लॉन्च फोन “जियो भारत वी2” के लिए पेश किया गया है।
जिओ फाइबर के 799 वाला प्लान के बारे में जानकारी
799 की मंथली रेंटल वाले इस प्लान में आपको एनुअल सब्सक्रिप्शन 9588 रुपए के साथ ही जीएसटी चार्ज भी मिलेगा. इसमें कंपनी आपको 12 महीने के साथ 30 दिन का एक्स्ट्रा सर्विस ऑफर कर रही है. इस प्लान में आपको 100Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ ही अनलिमिटेड डाटा भी मिलेगा.

जिओ फाइबर के 999 वाले प्लान के बारे में जानकारी-
जिओ फाइबर के ₹999 केस मंथली रेंटल प्लान में एनुअल सब्सक्रिप्शन का चार्ज ₹11988 प्लस जीएसटी. बाकी सभी प्लान की तरह कंपनी इसमें भी 12 महीने के रिचार्ज पर 30 दिन की फ्री वैलिडिटी आपको देगी. इसमें हाई स्पीड इंटरनेट के साथ ही कई तरह के फ्री ऑफर्स दिए जाएंगे.
धासु माइलेज से लुभाने आ गई Mahindra Bolero Neo Plus, देखिये फीचर्स और कीमत