Thursday, June 8, 2023
Homeराष्‍ट्रीयGehoon ka Taaza Bhaav: किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी गेहूं के भाव...

Gehoon ka Taaza Bhaav: किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी गेहूं के भाव में आई बढ़ोतरी जा सकता है के 3000 पार,जाने आज के ताजा भाव


Gehoon ka Taaza Bhaav: गेहूं जा सकता है 3000 के पार, देखे आपके शहर में गेहूं का ताज़ा मंडी भाव गेंहू की आवक बढ़ी फिर भी गेहूं के रेट सातवे आसमान पर, इस बार गेहूं की सरकारी खरीद पहुंची 195 लाख टन के पार इस बार ख़राब मौसम के चलते गेहू का जितना ही नुकसान हुआ है उतना ही गेहूं मंडी में अपनी पकड़ बनाये हुआ है इस बार गेहू का प्राइस लगातार आसमान छू रहा है। जानिए क्या है आपके शहर के गेहूं के ताज़ा मंडी भाव। कई मिडिया रिपोर्ट के अनुसार गेहूं 3000 हजार के पार जाने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।

गेहूं का ताज़ा रेट लिस्ट
Market Name Arrivals (Tonnes) Min Price (Rs./Quintal) Max Price (Rs./Quintal)
Achalda 30 2100 2150
Agra 838 2150 2190
Ait 18.8 2125 2125
Ajuha 240 2080 2160

Akbarpur 21 2080 2140
Aliganj 10 2125 2135
Aligarh 600 2100 2150
Allahabad 1,850.00 2050 2250

Amroha 15 2120 2140
Atrauli 27 2050 2150
Auraiya 1,700.00 2100 2150
Baberu 143 2125 2125

Babrala 1,552.00 2128 2140
Badayoun 4,210.00 2125 2140
Bahraich 1,850.00 2100 2200
गेहूं जा सकता है 3000 के पार, देखे आपके शहर में गेहूं का ताज़ा मंडी भाव

Gehoon ka Taaza Bhaav

Gehoon ka Taaza Bhaav: पिछले दिनों आटा मिलों की एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि कम से कम 40 लाख टन गेहूं सरकारी भंडार से खुले बाजार में बिक्री किया | ताकि गेहूं के साथ साथ आटा आदि की कीमतों पर अंकुश लगाया जा सके, लेकिन अभी तक सरकार ने इस मामले पर कोई निर्णय नहीं लिया है। यह भी गेहूं की कीमतों में तेजी का कारण हो सकता है।

Gehoon ka Taaza Bhaav: किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी गेहूं के भाव में आई बढ़ोतरी जा सकता है के 3000 पार,जाने आज के ताजा भाव

Gehoon ka Taaza Bhaav: सरकार का कहना है कि सरकारी गोदामों में गेहूं का स्टॉक भरपूर मात्रा में मौजूद है लेकिन बाजारों में सरकार गेहूं की बिक्री पर कोई निर्णय नहीं ले पा रही है। सरकार द्वारा इस प्रकार के दावे होने से संदेह पैदा हो रहा है और संभावना जताई जा रही है कि इसी कारण गेहूं के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वर्तमान में देश और प्रदेश की सभी मंडियों में गेहूं के भाव 2100 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 2900 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि गेहूं 3000 का आंकड़ा छू सकता है।

Gehoon ka Taaza Bhaav

Gehoon ka Taaza Bhaav: देशभर की मंडियों में गेहूं के भाव लगभग रोजाना बढ़ रहे हैं। दस दिन के अंदर 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। यदि बाजार इसी रफ्तार से चलता रहा तो जल्द ही दिल्ली लारेंस रोड पर गेहूं का भाव 3 हजार रूपए प्रति क्विंटल तक छू सकता है। गौरतलब है कि यदि गेहूं का भाव यदि 3 हजार के पार जाता है स्टॉकिस्ट अपना स्टॉक खाली करने की कोशिश जरूर करेंगे, जिससे भाव पर हल्का दबाव भी आ सकता है। ऐसे में जिन किसान साथियो के पास गेहूं का स्टॉक पड़ा हुआ है वे मौजूदा अच्छे भाव पर यहां स्टॉक खाली कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments