Monday, June 5, 2023
Homeराष्‍ट्रीय10 तोला सोना लेकर चूहा ‘फरार’, पुलिस ने चूहे के चंगुल से...

10 तोला सोना लेकर चूहा ‘फरार’, पुलिस ने चूहे के चंगुल से 10 तोला सोना किया जब्त

कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में एक महिला ने 10 तोला सोना खो दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस से मदद मांगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो इस मामले में बड़े ही फिल्मी अंदाज में ट्विस्ट ऑन ट्विस्ट देखने को मिला. हालांकि इस बार पुलिस ने बेहद हैरान कर देने वाले तरीके से सोना बरामद किया है, जिससे पूरे देश में इस मामले की चर्चा हो रही है.

सोना

सोना गिरवी रखने गई थीं बैंक

दरअसल, डिंडोशी थाने के अंतर्गत रहने वाली सुंदरी प्लानिबेल पर कर्ज था। उसे चुकाने के लिए उसने घर के सोने के बैंक पर गिरवी रखने का विचार किया। वो घर से सोना अपने बैग में रखकर निकलीं, उसके साथ उन्होंने बड़ापाव भी रखा हुआ था। बीच में कुछ भिखारी उन्हें मिले, जिसे महिला ने बड़ापाव वाला थैला दे दिया।

बैंक पहुंचे तो देखा कि बैग में सोना नहीं है। थोड़ी देर बाद उसने महसूस किया कि उसने भिखारी को जो बड़ा थैला दिया था उसमें 10 तोला सोना था। वह जल्दी से उस स्थान पर गया जहाँ उसने भिखारी को एक बड़ा हाथ दिया था, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद वह थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोने की थैली कूड़े में फेंकी

पुलिस ने भिखारियों को ट्रैक करने के लिए सीसीटीवी का इस्तेमाल किया, लेकिन उनके पास स्लीपिंग बैग नहीं थे। उन्होंने कहा कि बड़ी रोटी सूख गई है, इसलिए उन्होंने इसे कूड़ेदान में फेंक दिया। इसके बाद शुरू हुई कूड़े के ढेर की जांच। सीसीटीवी की मदद से पता चलता है कि वहां मौजूद चूहों ने चिड़िया को खा लिया और स्लीपिंग बैग लेकर सीवर में चले गए।

चूहे का किया पीछा

पुलिस टीम ने चूहे का पीछा किया, जिस पर उन्हें सीवर के अंदर एक बैग मिला, जिसमें महिला के सारे गहने थे। कानूनी प्रक्रिया के अंत में उनका सोना वापस कर दिया जाता है। तब जाकर महिला ने राहत की सांस ली।

Health Tips: क्या आप जानती हैं काली इलायची के सेहत से जुड़े फायदे,एक नहीं बल्कि इससे होते हैं 5 सेहत से जुड़े फायदे

uses of onion inside:प्याज के रस के 12 फायदे, घर से दूर होंगे कीटाणु और ककोरोच

lottery :- लॉटरी से बदली किस्मत,लॉटरी रूटीन बदलने से जीते करोड़ो रूपये

PM सरकार का बड़ा फैसला कच्चे पाम तेल, सोया तेल, सोना और चांदी के आयात कीमतों में कटौती

Maruti Suzuki  की ये कार आल्टो से भी ज्यादा खरीदी जा रही है लोगो को खूब आ रही पसन्द

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments