Thursday, June 8, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलMen Fertility : शरीर में इन 4 चीजों की कमी के कारण...

Men Fertility : शरीर में इन 4 चीजों की कमी के कारण पुरुष नहीं बन पाते हैं पिता, जानें क्या है इलाज?

Men Fertility: शादी के बाद अक्सर हर पुरुष पिता बनने का सपना देखता है और इस सुख की प्राप्ति करना चाहता है लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिदंगी में पुरुष तनाव, खराब खान-पान के कारण कई तरह की समस्याओं के शिकार हो जाते हैं.

Male Infertility:सेक्स लाइफ को बुरी तरह प्रभावित करती है मेल इन्फर्टिलिटी - Male  Infertility Affects Sex Life And Sex Drive - Navbharat Times
Men Fertility

जिसकी वजह से उन का पिता बनने का सपना भी टूट जाता है. जी हां पुरुषों के शरीर में कुछ चीजों की कमी हो जाती है जिसकी वजह से उन्हें पिता बनने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

ऐसे में अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको अपने आप पर ध्यान देने की जरूरत है.चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि पुरुष किन चीजों की कमी के कारण पिता नहीं बन सकते हैं?

टेस्टोस्टेरोन की कमी-


टेस्टोस्टेरोन (Testosterone) एक हार्मोन (Hormone) है जो पुरुषों के टेस्टिकल्स (testicles) में मौजूद होता है. इस हार्मोन के कारण ही पुरुषों में यौन इच्छा जागती है. पुरुषों के पिचा बनने में इस टेस्टोस्टेरोन हार्मोन्स की बेहद अहम भूमिका होती है. हालांकि सही खान-पान, से इस हार्मोन को बढ़ाया जा सकता है.

एस्ट्रोजन की कमी-


एस्ट्रोजन (estrogen) भी एक हार्मोन है जो कि महिला और पुरुष दोनों में पाया जाता है. लेकिन शरीर में एस्ट्रोजन की कमी के कारण पुरुषों के शुक्राणु कमजोर हो जाते हैं.

इस कारण से भी पुरुषों को पिता बनने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं इस हार्मोन की कमी से पुरुषों की सेहत पर भी खराब असर पड़ता है. इस हार्मोन को बढ़ाने के लिए सीमित एक्सरसाइज करें, संतुलित और कम फैट वाला भोजन खाएं, रोजाना 8 घंटे की नींद जरूर लें.

कैल्शियम की कमी-


पुरुषों के लिए शरीर में कैल्शियम (calcium) की कमी होना ठीक नहीं है. बता दें कैल्शियम की कमी होने के कारण पुरुषों के शुक्राणुओं की गुणवत्ता खराब हो जाती है. जिसके कारण उन्हें पिता बनने में परेशानी होती है. इसलिए अगर किसी पुरुष को पिता बनने में परेशानी हो रही है को उसे कैल्शियम युक्त खाना खाना चाहिए.

Health Tips: क्या आप जानती हैं काली इलायची के सेहत से जुड़े फायदे,एक नहीं बल्कि इससे होते हैं 5 सेहत से जुड़े फायदे

uses of onion inside:प्याज के रस के 12 फायदे, घर से दूर होंगे कीटाणु और ककोरोच

lottery :- लॉटरी से बदली किस्मत,लॉटरी रूटीन बदलने से जीते करोड़ो रूपये

PM सरकार का बड़ा फैसला कच्चे पाम तेल, सोया तेल, सोना और चांदी के आयात कीमतों में कटौती

Maruti Suzuki  की ये कार आल्टो से भी ज्यादा खरीदी जा रही है लोगो को खूब आ रही पसन्द

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments