Sunday, May 28, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलBeauty tips: सर्दी-गर्मी में आप भी करना चाहते है आपके होठो की...

Beauty tips: सर्दी-गर्मी में आप भी करना चाहते है आपके होठो की देखभाल तो,जानिए ब्यूटी टिप्स

Beauty tips: सर्दी-गर्मी में आप भी करना चाहते है आपके होठो की देखभाल तो,जानिए ब्यूटी टिप्स

Beauty tips:: सर्दियों की तरह गर्मियों में भी त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है। खासतौर पर अपने होठों का ख्याल रखें नहीं तो वे सूखने और फटने लगते हैं। अगर आपके साथ ऐसा नहीं होता है और आपके होंठ गुलाबी-मुलायम दिखते हैं, तो यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं। शरीर के अन्य अंगों की त्वचा की तरह गर्मी के कारण भी होंठों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए घर से निकलने से पहले स्किन और होठों पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। रिच लिप बाम के लिए आप SPF 15 का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गर्मियों में होठों को होती है खास देखभाल की जरूरत, ये 4 तरीके कर सकते हैं  मदद | Jansatta
Beauty tips

अपने होठों की देखभाल के लिए अपने साथ लिप बाम जरूर रखें। जब भी होंठ रूखे हों तो तुरंत लिप बाम लगाएं। इससे होंठ हमेशा खूबसूरत रहेंगे। त्वचा के साथ-साथ होठों को एक बार हटाना भी जरूरी है। होठों को हटाने के लिए क्रीम और चीनी मिलाएं।

इसे अपने होठों पर मलें। इससे होठों से डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगे। होंठ हमेशा मुलायम रहेंगे। खूबसूरत गुलाबी होंठों के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों को मिला सकती हैं। इसमें कच्चा दूध डालकर आटा गूंथ लें. अपने होठों को रगड़ें, 15 मिनट बाद पानी से धो लें। आप अपने होठों को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा जेल भी आजमा सकते हैं। एलोवेरा की थोड़ी सी मात्रा में शहद की कुछ बूंदें मिलाएं। उनके साथ जाओ। इस मिट्टी को अपने होठों पर लगाएं। 15 मिनट बाद साफ पानी में धो लें। बहुत से लोग बार-बार अपनी जीभ अपने होठों में लगाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप होंठ बहुत शुष्क हो जाते हैं, क्योंकि वे फटने लगते हैं। अगर नहीं तो अपनी आदत सुधारें।


सर्दियों की तरह गर्मियों में भी त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है। गर्मियों में होंठ सूख जाते हैं और फटने लगते हैं। अपने इस लेख में हम आपके लिए गुलाबी होंठों को मुलायम बनाने के घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं।

Health Tips: क्या आप जानती हैं काली इलायची के सेहत से जुड़े फायदे,एक नहीं बल्कि इससे होते हैं 5 सेहत से जुड़े फायदे

uses of onion inside:प्याज के रस के 12 फायदे, घर से दूर होंगे कीटाणु और ककोरोच

lottery :- लॉटरी से बदली किस्मत,लॉटरी रूटीन बदलने से जीते करोड़ो रूपये

PM सरकार का बड़ा फैसला कच्चे पाम तेल, सोया तेल, सोना और चांदी के आयात कीमतों में कटौती

Maruti Suzuki  की ये कार आल्टो से भी ज्यादा खरीदी जा रही है लोगो को खूब आ रही पसन्द

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments