Tuesday, March 21, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलFruit For Heat Stroke: गर्मियों में जरूर पिएं इस सख्त फल का...

Fruit For Heat Stroke: गर्मियों में जरूर पिएं इस सख्त फल का जूस, कड़ी धूप में भी नहीं लगेगी लू

Fruit बेल का शरबत (Wood Apple Drink) काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

Benefits Of Bel Sharbat: गर्मी के मौसम में हमें डिहाइड्रेशन (Dehydration) और लू (Heat Stroke)  जैसी गंभीर समस्याओं से बचना बेहद जरूरी है, ऐसे में बेल का शरबत (Wood Apple Drink) काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

Wood Apple Drink For Summer: भारत के कई हिस्सों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है कई शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचने लगा है. तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से हमेशा लू लगने का खतरा बना रहता है. ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी शरीर को हाइड्रेट रखें जिससे बॉडी टेम्प्रेचर मेंटेन हो जाए. आइए जानते हैं कि वो कौन सा फल है जिसका जूस पीने से कड़ी धूप का असर नहीं होता.

सेहत का खजाना है बेल का फल (Wood Apple Health Benefits)

आज हम बात कर रहे हैं बेल (Wood Apple) की जिसके पेड़ का हर हिस्सा हमारे शरीर के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसका फल बाहर से बेहद सख्त लेकिन अंदर से मुलायम होता है. इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस, फाइबर, आयरन, टैनिन और प्रोटीन जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. इसमें मौजूद एंटी-पैरासाइट और एंटी-फंगल गुण शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं

बेल के शरबत के फायदे (Benefits Of Bel Sharbat)

चिलचिलाती गर्मी में हमें अक्सर अपने घर से बाहर निकलना पड़ता है जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है. ऐसे में अगर आप बेल का शर्बत पीकर धूप में जाएंगे त लू (Heat Stroke) बिलकुल नहीं लगेगी और डिहाइड्रेशन (Dehydration) जैसी समस्या भी नहीं पैदा होंगी.

1. डायबिटीज में मददगार 
डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों को अपनी डेली डाइट और लाइफस्टाइल का खास ख्याल रखना पड़ता है, ऐसे में वो बेल का शर्बत (Wood Apple Drink) पी सकते हैं क्योंकि इसमें लैक्सेटिव्स होता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को कंट्रोल किया जा सकता है.

https://anokhiaawaj.com/vitamin-deficiency-this-vitamin-is-most-importajf/

2. हाई ब्लड प्रेशर में असरदार
बेल का शर्बत (Wood Apple Drink) हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) के मरीजों के लिए किसी औषधि से कम नहीं है. इस जादुई ड्रिंक को पीने से ट्राइग्लिसेराइड्स और लिपिड प्रोफाइल कंट्रोल हो जाती है जिससे रक्तचाप नियंत्रित रहता है और हार्ट अटैक और दिल से जुड़ी अन्य बीमारियों का खतरा भी दूर हो जाता है.

Teeth whitening: पीले दांतों से पाना चाहते हैं छुटकारा तो, इन घरेलू उपाय से हो जाएंगे कुछ ही दिनों में चमकते हुए सफेद दांत जानिए कैसे ?

धूप में चप्पल पहनने से पैर हो गए हैं काले तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे से पाएं छुटकारा

Side Effects of Onion: जरूरत से ज्यादा कच्चा प्याज खाना पड़ सकता है भारी, जानें इसके नुकसान

जानिए कोलेस्ट्रॉल घटाने में कितना मददगार होता है लहसुन, एक में 10% खत्म हो जाएगा नसों में जमा गंदा कोलेस्ट्रॉल

Health tips in Hindi Vitamin D Deficiency: मॉडर्न lifestyle में ये विटामिन है सबसे जरूरी, इग्‍नोर करना पड़ सकता है भारी

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments