Man Vs Wild Priyanka Chopra: एक इंटरव्यू के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही बेयर ग्रिल्स प्रियंका चोपड़ा के साथ अगले मिशन पर जा सकते हैं। अभी तक इस शो में अक्षय से लेकर रणवीर तक जा चुके हैं।

सर्वाइविंग शो Man Vs Wild भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर है। यहां इसके करोड़ों चाहने वाले हैं और शायद यही वजह है कि इस शो के प्रिजेंटर बेयर ग्रिल्स अभी तक तमाम बॉलीवुड सितारों और यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी शो कर चुके हैं। अब हाल ही में हुए बेयर ग्रिल्स के एक इंटरव्यू के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही वह प्रियंका चोपड़ा के साथ अगले मिशन पर जा सकते हैं।
हालांकि बेयर ग्रिल्स के शो पर जाना कोई मजाक नहीं है। उनके शो में न सिर्फ शारीरिक और मानसिक शक्ति की आजमाइश हो जाती है बल्कि जब भी वह किसी सर्वाइवल जर्नी पर जाते हैं तो इस दौरान उनके शो पर गेस्ट को कुछ भी खाना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं कि बेयर ग्रिल्स के शो पर अभी तक आए बॉलीवुड सितारे क्या-क्या खा चुके हैं?
विक्की कौशल ने खाया कच्चा केकड़ा?
बेयर ग्रिल्स एक मैनग्रूव में बैठकर विक्की कौशल के साथ बातचीत कर रहे थे जब अचानक उन्हें एक केकड़ा दिख गया। बेयर ने बिना देर किए झट से उस केकड़े को पकड़ लिया। विक्की कौशल ने लंच में बेयर के साथ यही कच्चा केकड़ा खाया था।
अक्षय कुमार ने पी हाथी के गोबर की चाय?
इस सर्वाइल शो में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को हाथी के गोबर से बनी चाय पीनी पड़ी थी। हालांकि बातचीत के दौरान अक्षय कुमार भी इस बात से सहमत हुए कि इस चाय को पीने के फायदे बहुत हैं।
रणवीर सिंह ने खाए जंगली सुअर के अंडकोश
जब रणवीर सिंह बेयर ग्रिल्स के साथ इस शो में गए तो वह तो सबसे आगे ही निकल गए। बेयर ग्रिल्स ने इस शो में जंलगी सुअर के अंडकोश खाए थे। हालांकि ऐसा करते हुए वह बहुत सहज नहीं लग रहे थे लेकिन बेयर ग्रिल्स को शो पर इससे भी कहीं भयानक चीजें खाते हुए कंटेस्टेंट्स को देखा जा चुका है।
अजय देवगन ने बेयर के साथ खाई थी कच्ची मछली
अजय देवगन ने इस शो से लौटने के बाद अपने बच्चों को इसके किस्से सुनाए और बताया कि किस तरह उन्हें इस सफर के दौरान कच्ची मछली खानी पड़ी थी। अजय देवगन और बेयर ग्रिल्स का सफर काफी दिलचस्प रहा था।
रजनीकांत ने कीड़े-मकौड़े खाकर किया था गुजारा
सुपरस्टार रजनीकांत भी बेयर ग्रिल्स के शो का हिस्सा बन चुके हैं। रजनीकांत ने इस शो में कीड़े खाकर गुजारा किया था। रजनीकांत वाला एपिसोड काफी चर्चा में रहा था और कई मौके ऐसे भी आए जब सुपरस्टार को डरते हुए देखा जा सकता था।
KKK12: रुबीना दिलैक के धोखा देने के आरोपों पर कनिका मान ने तोड़ी चुप्पी, स्टंट करते वक्त हुई थी बहस
आलू का दूध क्या होता है और कैसे बनता है? जानें कितना है पौष्टिक
50 Rupee Note Scheme: क्या आपकी जेब में है पचास का ऐसा नोट तो समझो लग गई लॉटरी! जानिए कैसे