Thursday, September 21, 2023
Homeमध्यप्रदेशभिंड में रेत खदान में दो गुटों में गोलीबारी

भिंड में रेत खदान में दो गुटों में गोलीबारी

भिंड. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तमाम निर्देशों के बावजूद भिंड में रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी है। हालात ये हैं कि खुद बीजेपी के नेता इस मामले में स्टिंग ऑपरेशन करके प्रशासन और पुलिस को बताने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा। अब भिंड में बरेठी खुर्द इलाके में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की खबर है। यह इलाका भिंड के अमायन थाने में आता है। बीजेपी नेता का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन को शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ये है मामला

12 दिसंबर की रात बरेठी खुर्द इलाके में चल रही अवैध पोकलेन मशीनों को रोकने कुछ लोग पहुंचे और पोकलेन मशीन चला रहे लोगों के साथ उनका विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोलियां बरसा दी। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ. रमेश दुबे का कहना है कि इस मामले की शिकायत वे भिंड के कलेक्टर एम सतीश और एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को घटना के करीब दो घंटे पहले कर चुके थे, लेकिन ना तो पुलिस और ना ही प्रशासन का कोई व्यक्ति वहां पर पहुंचा। हालत यह है कि पोकलेन मशीन अभी भी खड़ी हुई है और इस बात का जीता जागता प्रमाण दे रही है कि किस कदर अवैध उत्खनन चल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments