भोपाल: क्राइम ब्रांच भोपाल ने किसानों से ठगी करने वाले बाप-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इस गैंग करीब 100 करोड़ रुपए की ठगी की है. हालांकि इनके पास से किसी तरह की नगदी बरामद नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार ये मछली पालन में मुनाफे की स्कीम बताकर 64 किसानों से करीब 100 करोड़ अपनी फर्जी कंपनी में निवेश कराए थे. फिहाल इनके 7 बैंक खातों को सीज कर दिया गया है.
करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को बाप-बेटे को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच लंबे समय से इस गिरोह के मुखिया की तलाश कर रही थी. आरोपी तालाब बनाकर उसमें मछली पालन करने की 5-5 लाख और 11-11 लाख रुपए की फर्जी स्कीम बताकर किसानों को पैसे कमाने का लालच देकर पैसे लेकर फरार हो जाते थे. जांच में सामने आया है कि इनके सीज किए गए बैंक खातों में करीब 13 लाख रुपए जमा हैं.

बाप-बेटे किसानों को मछली पालन की फर्जी स्कीम बताकर अपनी कंपनी में निवेश करा ठगी करते थे. दोनों ने भोपाल समेत आसपास के जिलों के 64 किसानों के साथ ठगी की है. दोनों गुड़गांव की फिश फॉर्च्यून प्रोड्यूस कंपनी के लिए काम करते थे. कंपनी के खिलाफ मध्य प्रदेश के भोपाल, राजगढ़, विदिशा, धार, सागर व छिंदवाड़ा में किसानों के साथ जालसाजी करने का मामला दर्ज है.
बताया जा रहा है कि फिश फॉर्च्यून प्रोड्यूस कंपनी देश के छह राज्यों में 250 करोड़ रुपए की ठगी कर चुकी है. बैंक स्टेटमेंट के अनुसार करीब 6 राज्यों में मछली पालन निवेश के नाम पर करीब 2000 से अधिक ग्राहकों/निवेशकों से करीब 2 अरब 40 करोड़ रुपए प्राप्त किए गए. इन रुपयों से इन्होंने करीब 14 कंपनी का निर्माण कर राशि को कंपनियों में निवेश किया है.
UP Election: आज सोनभद्र-गाजीपुर में PM मोदी की जनसभा
सिंगरौली-अपहरण व दुष्कर्म मामले में फरार BJP नेता को पकड़ने में पुलिस के छूटे पसीने
Madhya Pradesh: महाशिवरात्रि पर 11.71 लाख दीपों से जगमगाई महाकाल की नगरी, बना रिकॉर्ड
बड़ा पर्दाफाश : ढाबे में बने थे गुप्त कमरे, कमरों में होती थी अय्याशी
Mahindra Thar को लाएँ सिर्फ 691 रूपये में, जानें Offer
Scorpio – महिंद्रा की दमदार स्कॉर्पियो भी आ गई है अपने नए अवतार में – जानिए क्या है इसमें खास
Old Note मात्रा 1 रूपये (Rupee) का ऐसा नोट बदल देगा आपकी किस्मत, जानिए प्रोसेस।
Old Note आपके पास भी है 786 नंबर का कोई एक भी नोट, तो आपको मिलेंगे पूरे 3 लाख रुपए…
Old Coin : पुराने नोट और सिक्को से अब ऐसे कमा सकते है लाखो रूपये… जानिए कैसे ?
10 Rupees Old Note के बदले यहाँ मिल रहा है 2 लाख रुपये