Wednesday, May 24, 2023
Homeमनोरंजन'हर-हर शंभू' गाने को इस्लाम के खिलाफ बताने वालों को फरमानी नाज...

‘हर-हर शंभू’ गाने को इस्लाम के खिलाफ बताने वालों को फरमानी नाज ने दिया ऐसा जवाब, हो रही तारीफ

Farmani Naaz Message To Ulema: सिंगर फरमानी नाज का भजन गाना कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों को रास नहीं आ रहा। कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं, फरमानी ने इस कॉन्ट्रोवर्सी का जवाब दिया है…

Har Har Shambhu Full Song | Shambhu shambhu | Har Har Mahadeva | bhole baba  hit| farmani naaz singer - YouTube
हर-हर शंभू

इंडियन आइडल फेम सिंगर फरमानी नाज भजन गाकर मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं। फरमानी ने हिंदू देवता शिव के लिए भजन गाया है, जिसके बोल हैं ‘हर हर शंभू’। इसका कई मुस्लिम विरोध कर रहे हैं वहीं देवबंद उलेमा का कहना है कि यह इस्लाम के खिलाफ है। फरमानी ने यह भजन जुलाई में पोस्ट किया था। धीरे-धीरे वायरल होने के बाद देवबंद उलेमा ने इस पर आपत्ति जताई है। इस मामले पर विवाद बढ़ता देख फरमानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मैसेज पोस्ट किया है, जिसका लोग सपोर्ट कर रहे हैं। जानें भजन गाने वाली सिंगर फरमानी की कहानी।

फरमानी ने दिया विरोध का जवाब

फरमानी नाज इंडियन आइडल कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। उनकी जिंदगी काफी संघर्षभरी रही है, जो कि शो के दौरान चर्चा सुर्खियों में आई थी। अपने बीमार बेटे की वजह से फरमानी को शो छोड़ना पड़ा था। शो के बाद भी वह अपने यूट्यूब चैनल पर ऐक्टिव हैं। यूट्यूब पर उनके गाने काफी पॉप्युलर हैं। उन्होंने बीते महीने एक भजन गाकर पोस्ट किया जो कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा। लोग इसे इस्लाम के खिलाफ बताकर बॉयकॉट कर रहे हैं। गाने के कॉन्ट्रोवर्सी में आने के बाद फरमानी ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताने वाले लोगों के लिए यूट्यूब चैनल पर एक मैसेज पोस्ट किया है। इस मैसेज का कई लोग सपोर्ट कर रहे हैं।

दिया मोहम्मद रफी का उदाहरण

फरमानी ने लिखा है, सिंगर और म्यूजिक का कोई धर्म नहीं होता। मास्टर सलीम और रफी साहब जैसे बुलंद सिंगर ने भी भजन गाए हैं तो सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि कोई भी सिंगिंग और म्यूजिक को धर्म से ना जोड़ें, आपकी फरमानी नाज।

फरमानी के लिए ये बोले उलेमा

फरमानी के गाने पर उलेमा मुफ्ती असद कासमी का बयान वायरल है। एबीपीलाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने फरमानी के गाने पर कहा था कि इस्लाम में किसी भी तरह का नाच-गाना जायज नहीं। ये हराम है और इनसे मुसलमानों को परहेज करना चाहिए। इस औरत ने जो गाया है वो जायज नहीं है, उसे अल्लाह से तौबा करनी चाहिए।

संघर्षभरी फरमानी की जिंदगी

फरमानी ने जब इंडियन आइडल के मंच को बीच में ही छोड़ा तो जजेज सहित उनके फैन्स को भी काफी दुख हुआ था। फरमानी मुजफ्फरनगर के मोहम्मदपुर लौहड्डा की रहने वाली हैं। उनकी शादी मेरठ के गांव हसनपुर में हुई थी। फरमानी ने बेटे को जन्म दिया जो कि बीमार रहने लगा। इसके बाद उनकी जिंदगी का संघर्ष शुरू हुआ।

ससुरालवालों ने नहीं दिया साथ

ससुरालवालों ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए बच्चे के इलाज का पैसा देने से मना कर दिया। इस पर फरमानी बेटे को लेकर मायके आ गई थीं। वहां भी आर्थिक स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं थी। वह अच्छा गाती थीं। उनका वीडियो गांव के लड़कों ने यूट्यूब पर डाल दिया। इस वीडियो को काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्हें लोगों ने इंडियन आइडल में जाने की सलाह दी और सिलेक्शन हो गया। बेटे के ऑपरेशन के लिए फरमानी ने शो बीच मे छोड़ दिया था।

https://anokhiaawaj.in/if-you-want-to-buy-hyundai-i20-at-a-low-price-then/

Nag Panchami 2022: जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है नाग पंचमी का त्यौहार,क्या है इस त्यौहार का महत्व पूरी खबर

KKK12: रुबीना दिलैक के धोखा देने के आरोपों पर कनिका मान ने तोड़ी चुप्पी, स्टंट करते वक्त हुई थी बहस

आलू का दूध क्या होता है और कैसे बनता है? जानें कितना है पौष्टिक

50 Rupee Note Scheme: क्या आपकी जेब में है पचास का ऐसा नोट तो समझो लग गई लॉटरी! जानिए कैसे

Insurance Policy For Dog : चिंता न करे अब कुत्तो की भी होगी बिमा पॉलिसी, तबियत बिगड़ने पर या चोरी होने पर मिलेगा इतना पैसा…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments