मारुति की गाड़ियों की विदेशों में जबरदस्त मांग बनी हुई है। नए आंकड़ों के अनुसार मारुति एसप्रेस कंपनी की तरफ से एक्सपोर्ट की गई उसकी गाड़ियों में पहले नंबर पर रही है। इसकी विदेशों में जबरदस्त मांग रही।

मारुति की गाड़ियों की विदेशों में जबरदस्त मांग बनी हुई है। नए आंकड़ों के अनुसार मारुति की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली गाड़ियों में एसप्रेसो पहले नंबर पर रही। कंपनी ने इसकी 6960 गाड़ियों को एक्सपोर्ट किया। इसके अलावा 3754 गाड़ियों के साथ स्विफ्ट दूसरे नंबर पर रही, तीसरे पर 3609 के साथ ब्रेजा, 2707 के साथ चौथे पर डिजायर और पांचवे नंबर पर 2210 गाड़ियों के एक्सपोर्ट के साथ बलेनो रही।एमएसआई की टॉप पैसेंजर एक्सपोर्ट मार्केट में लैटिन अमेरिका, आसियान, अफ्रीका, मध्य पूर्व और पड़ोसी देश शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी के टॉप पांच एक्सपोर्ट मॉडल में बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो और ब्रेजा शामिल हैं।
मारुति एस-प्रेसो कीमत
मारुति एस-प्रेसो को Standard, LXi, Vxi और Vxi+ ट्रिम लेवल के साथ आती है। Maruti S-Press Std. मैनुअल वेरिएंट की कीमत 4.25 लाख रुपये, 2022 Maruti S-Press LXI मैनुअल की कीमत 4.95 लाख रुपये, 2022 Maruti S-Press VXI MT की कीमत 5.15 लाख रुपये, 2022 Maruti S-Press VXI+ MT की कीमत 5.49 लाख रुपये, 2022 Maruti S-Press VXI (O) AGS की कीमत 5.65 लाख रुपये और 2022 Maruti S-Press VXI+ (O) AGS की कीमत 5.99 लाख रुपये है। उपर दी गई सभी कीमत एक्स शोरूम हैं।
मारुति एस-प्रेसो इंजन
2022 मारुति एस-प्रेसो नई K-Series 1.0L डुअलजेट, डुअल VVT इंजन रे साथ ही आयडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी से लैस है औप इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।
सेफ्टी फीचर्स
2022 एस-प्रेसो में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, प्री-टेन्शन एंड फोर्स लिमिटर फ्रंट सीट बेल्ट के साथ फ्रंट सीट बेल्ट रिमायंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम (ESP) के साथ हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इस कार को कई मल्टी कलर्स ऑप्शन में खरीद पाएंगे।
Vastu Tips : घर में इस तरह के है पौधे तो,हटा दो तुरंत वरना हो सकती है ये बड़ी परेशानी
हौंडा कंपनी अगस्त में लांच कर सकता है Forza 150 स्कूटर, लुक और फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने
Indian Railway: इंडियन रेलवे के नौ स्टेशनो पर 1 अगस्त से प्राइवेट कर्मचारीयो की होगी तैनाती