Thursday, June 8, 2023
Homeमध्यप्रदेशEOW ने PCB के जूनियर साइंटिस्ट के कई ठिकानों पर मारा छापा,...

EOW ने PCB के जूनियर साइंटिस्ट के कई ठिकानों पर मारा छापा, करोड़ों की संपत्ति का निकला मालिक

जूनियर साइंटिस्ट (junior scientist )के पास मिली इतनी संपत्ति

MP के सतना जिले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में तैनात एक कनिष्ठ वैज्ञानिक के घर पर आर्थिक अपराध जांच प्रकोष्ठ EOW की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम को करोड़ों की संपत्ति के बारे में पता चला।  टीम को नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। जूनियर साइंटिस्ट( scientist )के घर से करीब 30 लाख नकद बरामद किया गया है। EOW के इस कार्यवाही से शहर में हडकंप मच गया है.
PCB के जूनियर साइंटिस्ट मध्य प्रदेश के सतना में आर्थिक अपराध जांच प्रकोष्ठ EOW ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में पदस्थापित कनिष्ठ वैज्ञानिक सुशील मिश्रा के घर छापेमारी की. इस कार्रवाई में पहली नजर में कनिष्ठ वैज्ञानिक करोड़ों का मालिक निकला है। जूनियर साइंटिस्ट के घर से 30 लाख रुपए नकद, 10 लाख रुपए से ज्यादा के जेवरात के अलावा 7 एकड़ में बने फॉर्म हाउस समेत 15 जमीनों की रजिस्ट्री मिली है. इसके अलावा भोपाल में प्लॉट, 4 फोर व्हीलर, 1 ट्रैक्टर और 3 बाइक मिली हैं. फिलहाल अभी जांच जारी है.

EOW

टीआई मोहित सक्सेना और प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम ने आज सुबह 5 बजे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सुशील मिश्रा के घर पर छापा मारा. आर्थिक अपराध जांच प्रकोष्ठ EOW अब तक जूनियर साइंटिस्ट के घर से लाखों रुपये वसूल कर चुका है। घर में मिले कैश की गिनती के लिए विभाग को नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। इसमें करीब 30 लाख नकद मिले हैं।

सुशील मिश्रा को उसी वर्ष जूनियर वैज्ञानिक के पद पर पदोन्नत किया गया था। सुशील अपने पूरे कार्यकाल में अब तक अपने वेतन से 50 लाख रुपये कमा चुके हैं।EOW रीवा के एसपी वीरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि शिकायत मिली थी कि सतना प्रदूषण बोर्ड में पदस्थापित कनिष्ठ वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के पास आय से ज्यादा संपत्ति है. इसके बाद जांच के बाद कार्रवाई की गई। कोर्ट से तलाशी वारंट प्राप्त हुआ

EOW के छापा के दौरान 10 लाख से अधिक मूल्य के आभूषण मिले हैं। इसकी कदर की जा रही है। जमीन के 15 कागजात मिले हैं। उनकी एक बड़ी रजिस्ट्री है। बेलहटा की नगरपालिका सीमा के पास 7 एकड़ का फार्महाउस मिला है। इसके अलावा बरदाडीह, बड़खर घुरडांग अमौधा कला के आसपास कई रजिस्ट्रियां मिली हैं। जांच में 7 वाहन मिले हैं, जिनमें से 4 चार पहिया वाहन हैं, जबकि 3 बाइक हैं।

SP ने बताया कि भोपाल के प्लॉट के कागजात भी मिले हैं. सुशील मिश्रा की बहू ज्योति मिश्रा 6 साल से सतना में पटवारी हैं। इनके पास से कई दस्तावेज भी मिले हैं। बेलहटा स्थित फार्महाउस में तलाशी चल रही है। साथ ही कई बैंक खाते भी मिले हैं। डाकघर की भी जानकारी मिली है। एलआईसी की जानकारी मिली है। साथ ही लॉकरों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। आलीशान घर, करोड़ों की संपत्ति।

जूनियर साइंटिस्ट (junior scientist )के पास मिली इतनी संपत्ति
नकद राशि: 30 लाख 30 हजार 880 रुपये

ज्वैलरी: कीमत 8 लाख 18 हजार 726 रुपये

बैंक खाते: 21

बीमा पॉलिसी: 4

29 रजिस्ट्री, जमीन की कीमत: 1 करोड़ 76 लाख 54 हजार 203 रुपये

दो मंजिला मकान की कीमत: 37 लाख 50 हजार

7 एकड़ का आलीशान फार्म हाउस

हार्वेस्टर, मिक्सर, ट्रॉली, ट्रैक्टर

3 करोड़ 82 लाख 72 हजार 742 रुपये की भूमि क्रय का ठेका

Health Tips : सेहत के लिए लाभदायक है सहजन, फायदे जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Morning Tea Side Effects : सुबह खाली पेट चाय कभी न पीए, हो सकता है नुकसान

MP : साइकिल से घर-घर खाना डिलीवरी कर रहा था युवक, पुलिस ने मोटरसाइकिल दिलवाई

Parshuram Jayanti 2022: भगवान परशुराम ने पिता के तीन वरदान के लिए क्यों काट दी थी मां की गर्दन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments