Entertainment news: शादी के 11 साल बाद देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी पेरेंट्स बन गए हैं.
इन दोनों के घर एक नन्ही परी आई है. वहीं अब सोशल मीडिया पर न्यूली बॉर्न बेबी गर्ल की पहली तस्वीर वायरल हो रही है.

- गुरमीत-देबीना की बेटी की पहली झलक
- कैमरे में कैद हुआ चेहरा
- गोद में उठाकर मासी ने शेयर की तस्वीर
नई दिल्ली: गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) तीन दिन पहले ही पेरेंट्स बने हैं. न्यूली मॉम देबीना हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं. इस दौरान गुरमीत और देबीना अपनी नन्ही परी के साथ दिखे. हालांकि इनकी बेटी का चेहरा कैमरे में कैद नहीं हुआ. लेकिन अगर आप देबीना और गुरमीत की बेटी की झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका ये इंतजार खत्म हुआ. इन दोनों की बेटी की पहली तस्वीर सामने आ गई है.
इस खास शख्स ने शेयर की तस्वीर
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को जीविता (Jeevita Oberoi) नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस तस्वीर में जीविता ना केवल बच्ची को गोद में लिए हुए दिखाई दीं, बल्कि बच्ची का चेहरा भी दिखा. इस तस्वीर को शेयर करते हुए जीविता ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और गुरमीत-देबीना को भी टैग किया.

लिखा ये कैप्शन
जीविता (Jeevita Oberoi) ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘मेरी फिश और मेरा स्टार बॉय अब पेरेंट्स बन गए हैं. ये सब हुआ एक प्यारी सी नन्ही परी के आने के बाद. मैं अभी भी यकीन नहीं कर पा रही हूं कि तुम दोनों इस प्यारी सी बच्ची के पेरेंट्स बन गए हो. तुम दोनों को ढेर सारी खुशियां, प्यार, किस और सकारात्मक ऊर्जा इस प्यारे से सफर के लिए. एक बार फिर से शुक्रिया हमारे दिल को खुशियों से भरने के लिए. जीवी मासी हमेशा बेबी की फेवरेट मौसी रहेगी. लव यू.’ इस पोस्ट की तीसरी स्लाइड में बेबी गर्ल का चेहरा आप देख सकते हैं.
3 अप्रैल को देबीना ने दिया बेटी को जन्म
देबीना ने 3 अप्रैल को बेटी को जन्म दिया था. बेबी गर्ल होने की जानकारी देबीना और गुरमीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी थी. इस वीडियो में ये दोनों सितारे बेबी का हाथ पकड़े नजर आए थे.
फरवरी में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
देबीना और गुरमीत ने जल्द ही पेरेंट्स बनने की जानकारी इसी साल फरवरी में दी थी. इन दोनों सितारों ने पोस्ट में लिखा था- ‘जल्द ही तीन होने वाले हैं. जूनियर चौधरी जल्द आने वाला है. आप सबका आशीर्वाद चाहिए.’

Sunita Baby Dance Video:सुनीता बेबी का डांस देख अब नहीं आएगी सपना की याद, देखें वीडियो
‘कारी-कारी अखियां’ पर आया अरविंद अकेला कल्लू का दिल, इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ करते दिखे रोमांस
Entertainment news: IPL 2022 मैच हारने के बाद भी इस प्लेयर बल्लेबाजी से जीता Rohit Sharma का भरोसा,
सुकन्या समृद्धि योजना: मात्र 250 रूपए में खुलवाए बेटी के नाम यह खाता,मिलेगा अच्छा ब्याज
क्या आप जानते है Nita Ambani कितना महंगा पानी पीती है..? और कहा से आता है..आज जान लीजिये
Anil Ambani की दिवालिया कंपनी को खरीदने की मची होड़, Adani-TATA-KKR समेत 54 कम्पनी दौड़ में
Adani ग्रुप की कंपनी के शेयर में निवेश करने का शानदार मौका,पढ़िए कैसे करें निवेश