Tuesday, March 21, 2023
HomeऑटोमोबाइलElectric Hero Splendor: इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर Bike, एक बार चार्ज करने पर देगी...

Electric Hero Splendor: इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर Bike, एक बार चार्ज करने पर देगी 151 KM की रेंज

Electric Hero Splendor: इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर Bike, एक बार चार्ज करने पर देगी 151 KM की रेंज, प्रति घंटा टॉप की स्पीड Electric Hero Splendor अब कंपनियां भी अपने नए-नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कंपनी हीरो ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लाए जाने के बाद संकेत दिए हैं कि वह भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लॉन्च कर सकती है। भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का दबदबा बढ़ता जा रहा है। इस बीच अब लोग भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की तरफ रूख कर रहे हैं। 

Electric Hero Splendor

पुरानी स्प्लेंडर बाइक को बना सकते हैं Electric बाइक

आपके पास पुरानी स्प्लेंडर बाइक है, तो आप इसे नाम मात्र का खर्चा करके इलेक्ट्रिक बना सकते हैं बाइक के डिजाइन में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। केवल इंजन और कंपोनेंट्स को हटाकर बैटरी को फिट कर दिया गया है। हेडलैंप के पास अलॉय रिम और स्टैंडर्ड स्टेनलैस स्टील ग्रैब की जगह सिंगल-पीस प्लास्टिक ग्रैब रेल लगा दिए हैं। किट लगाने के बाद आपकी Electric Hero Splendor बाइक लगभग 75 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चलाई जा सकेगी। एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद आप अपनी बाइक को 151 किलोमीटर की दूरी तक चला सकेंगे। 

Hero Splendor Electric Kit:

इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को हब मोटर से कनेक्ट किया गया है। रीजनरेटिव कंट्रोलर, थ्रॉटल, ड्रम ब्रेक, बैटरी एसओसी, वायरिंग हार्नेस, यूनिवर्सल स्विच, कंट्रोलर बॉक्स, स्विंग आर्म, डीसी से डीसी कन्वर्टर और एक एंटी-थेफ्ट डिवाइस शामिल हैं। 2000W ब्रशलेस मोटर 63Nm जनरेट करती है। 

स्प्लेंडर बाइक के इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट के साथ दी गई बैटरी 72V 40Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इस किट की कीमत 55,606 रुपये है। इस कीमत में 72V 10 amp चार्जर भी शामिल है। GoGoA1 बैटरी स्वैपिंग सिस्टम के साथ किराए पर बैटरी भी ली जा सकती है। यह बाइक करीब 151 की रेंज दे सकती है। 

नीता अंबानी पीती है 3 लाख रुपए की चाय, भारत धन कुबेर की पत्नी जानिए क्या खासियत है उस चाय की..

Copper Vessel Water Benefits: आयुर्वेद और विज्ञान के मुताबिक-तांबे के बर्तन में पानी पीने के होते हैं ये गजब के फायदे

Skin Care Tips:  गर्मी में ग्लो करेगी आपकी स्किन, इन तीन तरह से बनाएं मुलतानी मिट्टी का फेस पैक

निरहुआ के इस विडियो ने Shilpi Raj के वायरल MMS का तोड़ा रिकॉर्ड

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments