Electric Car:नई सेडान भारत की सबसे लंबी रेंज वाली पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, 25 लाख से बुकिंग शुरू मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने सोमवार को EQS 580 4MATIC फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान कार की बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया है. इच्छुक ग्राहक मर्सिडीज-बेंज की ऑफिशियल वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप पर जाकर 25 लाख रुपये में EQS 580 4MATIC को बुक कर सकते हैं. मर्सिडीज ईएक्स 580 4 मैटिक देश की पहली लोकली असेंबल लग्जरी इलेक्ट्रिक कार होगी.
Electric Car:रिपोर्ट्स के मुताबिक नई इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान सिंगल चार्ज होने पर लगभग 500km का सफर करेगी. भारत में यह शानदार अपकमिंग लग्जरी सेडान 30 सितंबर को लॉन्च होगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पूणे के चाकन स्थित मर्सिडीज के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट से EQS 580 4MATIC को रोल आउट करेंगे.
EQS से मिलेगी मजबूती
Electric Car:मर्सिडीज उन चुनिंदा बड़े ब्रांड्स में शामिल है, जिन्होंने भारत में इलेक्ट्रिक लग्जरी कार की शुरुआत की है. कंपनी ने देश में EQC SUV को लॉन्च करके इस सफर का आगाज किया है. मर्सिडीज को टक्कर देने वाले ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसे बड़े ब्रांड्स ने भी भारत में अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप को मजबूत किया है. अपकमिंग इलेक्ट्रिक सेडान EQS 580 4MATIC के साथ मर्सिडीज भी अपनी स्थिति मजबूत करेगी.
Electric Car:भारत में लॉन्च हुए सबसे लंबी रेंज वाली पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार,जिसकी 25 लाख से बुकिंग शुरू

500km की रेंज
Electric Car:मर्सिडीज EQS 53 की तरह EQS 580 4MATIC में भी 55 इंच की हाइपरस्क्रीन मिल सकती है. अपकमिंग इलेक्ट्रिक सेडान में यह सबसे बड़ी खासियत होगी. एचटी ऑटो के मुताबिक इसमें 107.8kWh बैटरी पैक की पावर मिलेगी. कंपनी का दावा है कि ये नई सेडान भारत की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार होगी. एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी
15 मिनट चार्ज पर दौड़ेगी
Electric Car:मर्सिडीज का दावा है कि EQS 580 4MATIC को 15 मिनट 200kWh DC चार्जर से चार्ज करने पर यह कार 300 किलोमीटर का फासला तय करेगी. मर्सिडीज EQS 53 को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है, जिसे इंपोर्ट किया जाता है. इंपोर्ट होने की वजह से इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.54 करोड़ रुपये है. लेकिन भारत में ही लोकली असेंबल होने के कारण EQS 580 4MATIC की कीमत इससे कम हो सकती है.
