Electric Car: हमारे देश में लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज बढ़ता जा रहा है और अब ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना ही पसंद करते हैं. पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी होने की वजह से और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं.
Electric Car: आपको बता दें कि मार्केट में जल्द ही अब सोलर कार लांच होने वाली है. आज हम आपको बेहतरीन सोलर कार के बारे में बताने वाले हैं जिसके डिजाइन और फीचर्स को देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएगी. जी सही सुना आपने मार्केट में अगले साल तक सोलर कार लांच होने वाली है.
ना पेट्रोल का खर्चा ना ही इलेक्ट्रिक का झंझट,मार्केट में जल्द लांच होंगी सोलर कार, कीमत होगी मात्र इतनी
ना पेट्रोल का खर्चा ना ही इलेक्ट्रिक का झंझट,मार्केट में जल्द लांच होंगी सोलर कार, कीमत होगी मात्र इतनी
Electric Car: बता दे कि पुणे बेस्ट स्टार्टअप कंपनी Vayve Mobility के द्वारा साल 2024 तक सोलर कार मार्केट में उतारा जाएगा. इस कार की कीमत कम होगी वही साथी साथ इसमें तगड़े फीचर्स भी आपको मिलने वाले हैं.

Electric Car: कार निर्माता कंपनियां प्रतिस्पर्धा के चलते एक से बढ़कर एक तकनीक हासिल करने में लगी हुई है. जिसमें इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को देखते हुए, इस पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. कुछ समय पहले डच कंपनी ने दुनिया की पहली कार बनाने का दावा किया था. अब खबर है कि, कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. इस कार को इलेक्ट्रिक कार के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है. आइये आपको इस कार की खासियत के बारे में जानकारी देते हैं.
फुल बॉडी सोलर पैनल
Electric Car: इस कार की बॉडी पर सोलर पैनल इस्तेमाल किये गए है जो इस कार को सबसे खास बनाते हैं. इन सोलर पैनल की मदद से धूप निकलते ही आप अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं. साथ ही इस कार में लगे बैटरी पैनल की चार्जिंग भी होती रहती है.
Tata Punch टाटा पंच को पछाड़ ने आ गई Kia Sonet की माइलेज कार,जाने फीचर्स
Electric Car: जल्द लांच होंगी सोलर इलेक्ट्रिक कार ना पेट्रोल का खर्चा ना ही इलेक्ट्रिक का झंझट,कीमत होगी मात्र इतन
ना पेट्रोल का खर्चा ना ही इलेक्ट्रिक का झंझट,मार्केट में जल्द लांच होंगी सोलर कार, कीमत होगी मात्र इतनी
Electric Car: आपको बता दें कि इस कार में आपको 150w रेटेड रूप पर सोलर पैनल का एक bunch मिलेगा. आपको बता दें कि यह दिल्ली 10 से 12 किलोमीटर का रेंज देगी. इस कार को एक बार चार्ज करने पर आप 250 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर सकते हैं.
Electric Car: कंपनी के तरफ से इस कार्य में तगड़े फीचर्स भी दिए जाएंगे. इसमें ईवा सोलर कार मोनोकोक चेसिस पर बेस्ड है.आने वाले सोलर कार में आपको IP68 सर्टिफाइड पावरट्रेन मिलने वाला है इसमें ड्राइवर एयर बैग जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी आपको मिलेंगे.

Electric Car: सोलर कार निर्माता कंपनी ने इस कार की शुरूआती कीमत 2.1 करोड़ रुपये रखी है. जानकारी के अनुसार कंपनी हर हफ्ते इस कार के 1 यूनिट का उत्पादन करेगी. वहीं कंपनी इस कार के लिए अब तक 150 बुकिंग भी प्राप्त कर चुकी है.
पहली सोलर कार
Electric Car: लाइटइयर0 (Lightyear0) नाम की ये सोलर कार दुनिया की पहली सोलर कार बन गयी है. इस कार को नीदरलैंड में स्थित ‘स्टार्टअप लाइटइयर’ नाम की डच कंपनी ने तैयार किया है. कंपनी को तैयार करने में 6 साल का लंबा वक्त लगा. इस कार को एलन मस्क की टेस्ला के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है.
Electric Car: आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी के तरफ से इस कार के कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन सूत्रों की मानें तो इस कार की कीमत आठ से ₹1000000 तक हो सकती है. कंपनी के द्वारा इस कार के बनाने पर कार्य किया जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही मार्केट में यह कार देखने को मिल जाए.
Zelio Eeva Electric Scooter: जबरदस्त लुक! सिर्फ 11 हजार में बेहद सस्ती मिल रही Zelio Scooter