Wednesday, May 31, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलEid Makeup Tips: मेकअप से पहले स्किन को इस तरह करें तैयार

Eid Makeup Tips: मेकअप से पहले स्किन को इस तरह करें तैयार

Eid Makeup Tips: ईद मेकअप से पहले स्किन को तैयार करने के स्टेप्स।

मेकअप से पहले अगर स्किन को तैयार न किया जाए तो ये डल दिखने लगता है। फ्रेश और फ्लॉलेस मेकअप के लिए आपको स्किन को तैयार करना जरूरी होता है। यहां जानिए ईद मेकअप से पहले स्किन को तैयार करने के स्टेप्स।

Eid Makeup Tips: मेकअप को फ्लॉलेस बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप मेकअप से पहले स्किन केयर को फॉलो करें। हम चाहें कितना भी चेहरा साफ करें लेकिन फिर भी मेकअप से पहले स्किन को तैयार करने की जरूरत होती है। बिना स्किन को तैयार करे मेकअप लगाने से आपकी मेकअप काला और लुक डल दिख सकता है। इसलिए किसी भी तरह का मेकअप करने से पहले आपको इसे पहले से तैयार करना चाहिए। अगर आप मेकअप लगाने से पहले स्किनकेयर रूटीन को छोड़ देते हैं, तो पैची कवरेज हो सकती है जो बहुत जल्द खराब हो जाती है। ऐसे में हम यहां बता रहे हैं मेकअप से पहले स्किन को तैयार करने के कुछ टिप्स के बारे में। 

मेकअप से पहले इन स्टेप्स की मदद से करें स्किन को तैयार Eid Makeup Tips

Eid Makeup Tips: मेकअप से पहले स्किन को इस तरह करें तैयार, फ्रेश और फ्लॉलेस दिखेगा मेकअप

  1. 1) चेहरे को करें साफ …
  2. 2) चेहरे पर लगाएं बर्फ …
  3. 3) टोनर करें अप्लाई …
  4. 4) अच्छी आई क्रीम का करें इस्तेमाल

1) चेहरे को करें साफ 

किसी भी तरह के मेकअप को करने से पहले आपको अपनी स्किन साफ करनी होती है। ये स्किन से हर तरीके के गंदगी और तेल को हटाने में मदद करता है। इसके लिए किसी माइल्ड क्लिंजर का इस्तेमाल करते हुए अपने चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करें। ऐसा करने से मेकअप फ्रेश लगता है। 

2) चेहरे पर लगाएं बर्फ 

इस स्टेप को क्लिंजिंग के बाद करें। चेहरे पर बर्फ लगाने से कई तरह के फायदे मिलते हैं। ध्यान रखें कि आप बर्फ को हल्के हाथ से ही लगाएं। चेहरे पर बर्फ लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होती है जिस वजह से स्किन पर रेडिएंट ग्लो नजर आता है। ये हर तरह की स्किन पर काम करता है और इसी के साथ आपके फाउंडेशन को काफी स्मूद तरीके से अप्लाई करने में मदद करता है।

3) टोनर करें अप्लाई

स्किन पर टोनर लगाना भी काफी जरूरी होता है। ये स्किन से पोर्स को सील करता है और स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है। ध्यान रखें आपको ऐसे टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए जिनमें अल्कोहल न हो। इसे कॉटन में लेकर चेहरे पर अप्लाई करें। 


4) अच्छी आई क्रीम का करें इस्तेमाल 

आंखों के पास का एरिया काफी ज्यादा डार्क और ड्राई हो जाती हैं। आई क्रीम लगाने से आई एरिया  इवन टोन हो जाता है। साथ ही ये मॉइश्चराइज करने में आपकी मदद करता है।

5) हाइड्रेटिंग क्रीम और मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल 

अगर आप चाहती हैं कि मेकअप फ्लॉलेस और फ्रेश दिखे, तो आप को इस स्टेप को नहीं भूलना चाहिए। ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन को सूट करें। 

6) प्राइमर का करें इस्तेमाल 

मेकअप लगाने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। ये स्किन को स्मूद बनाने में मदद करता है, इसी के साथ से मेकअप को बेहने से भी बचा सकता है। 

यह भी पढ़ें: Makeup Tricks: इन गलतियों के कारण मेकअप के बाद आंखे दिखने लगती हैं छोटी, इन ट्रिक्स को करें फॉलो

MPBSE MP Board 10th, 12th Supplimentry 2022: इस तारीख को होगी 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा, इस तारीख से भरे फॉर्म

Google पर गलती से सर्च करते है ये चीजें, तो जाना पड़ सकता है जेल

दुनिया के सबसे बड़े ‘playboy’ के साथ गुजारी एक रात, मॉडल ने बताई ‘वो’ स्‍टोरी

Eid ul fitr 2022: आज रोजेदार देखेंगे ईद मुबारक का चांद, जाने कब मनाई जाएगी ईद

Weight gain foods: ये 5 देशी फूड्स वजन बढ़ाने के लिए, खाने में है टेस्टी

Health Tips: पुरुषों के लिए खजूर फायदेमंद होता है क्यों? जा खाने का सही वक्त!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments