Education News: नई शिक्षा नीति छात्रों को लेरकर आया बड़ी सौगात बोर्ड एग्जाम 10वीं-12वीं के साल में दो बार,जाने कब से लागू होगा

0
65
photo by google

Education News: केंद्र सरकार (Central Government) ने बुधवार को नई शिक्षा नीति के तहत एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। जिसके मुताबिक, अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार कराई जाएंगीं। दोनों परीक्षा में जिसमें स्टूडेंट के ज्यादा मार्क होंगे, उसे गिना जाएगा।
इसके अलावा 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को दो भाषाएं पढ़नी होंगी। इनमें से एक भारतीय भाषा होनी चाहिए। हालांकि, स्टूडेंट्स को सबजेक्ट चुनने की छूट होगी। उन पर चुनी गई स्ट्रीम के आधार पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

Education News

किताबों का सिलेबस (syllabus) कम होगा एवं कीमतो में भी गिरावट देखने को मिलेंगी। शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि एकेडमिक सेशन 2024 के लिए किताबों में भी बदलाव किया जा रहा है। किताबों में अब भारी-भरकम सिलेबस भी नहीं रखा जाएगा। किताबों की कीमतें भी कम की जाएंगी। नया सिलेबस न्यू एजुकेशन पॉलिसी-2020 (New Education Policy-2020) को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़े बाजार में Royal Enfield की वर्चस्व ख़त्म कर देंगा Yamaha का भयाभय लुक,जाने पावर फूल इंजन

Education News: जिसमें स्कूल बोर्ड कोर्स पूरा होने पर ऑन डिमांड एग्जाम कराने की मांग कर सकेंगे। इन बदलावों के पीछे का उद्देश्य स्टूडेंट्स को महीनों तक बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने के मुकाबले उनकी समझ और उपलब्धि का आकलन करना है।

Education News

नई शिक्षा नीति को 29 जुलाई 2020 को इसे मंत्रिमंडल (cabinet) से मंजूरी मिली थी। इसमें शिक्षा नीति में समानता, गुणवत्ता जैसे कई मुद्दों पर ध्यान दिया गया है। सरकार ने नई शिक्षा नीति (new education policy) पर केंद्र और राज्य के सहयोग से जीडीपी का 6% हिस्सा खर्च करने का लक्ष्य रखा है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी आने से पहले 34 साल पहले यानी 1986 में शिक्षा नीति बनाई गई थी। 2020 के पहले तक उसमें ही बदलाव किए जा रहे थे।

मार्केट में आया TVS X का नया स्कूटर, दमदार रेज के साथ, देखे कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here