Eastern Coalfields Limited Recruitment:ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में जल्द ही माइनिंग सरदार के पदों पर भर्ती होने वाली है। नोटिस के अनुसार, ईसीएल माइनिंग सरदार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2022 को शुरू होगी।
माइनिंग सरदार पद पर भर्ती होने के लिए युवा ऑफिशियल वेबसाइट easterncoal.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। ईसीएल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 मार्च तक चलेगी।
पदों की संख्या : 313
महत्वपूर्ण तारीख
- आवेदन की शुरुआती तारीख : 20 फरवरी 2022
- आवेदन की आखिरी तारीख : 10 मार्च 2022
सैलरी : 31852 रुपये
पद का नाम | पदों की संख्या |
---|---|
जनरल | 127 |
ईडब्लूएस | 30 |
ओबीसी | 83 |
एससी | 46 |
एसटी | 23 |
कुल पदों की संख्या | 313 |
योग्यता
उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही डीजीएमएस की ओर से जारी माइनिंग सरदारशिप का वैलिड सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसके अलावा गैस टेस्टिंग का वैलिड सर्टिफिकेट और वैलिड फर्स्ट एड सर्टिफिकेट होना चाहिए या माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री और वैलिड गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट और वैलिड फर्स्ट एड सर्टिफिकेट जरूरी है।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट easterncoal.gov.in पर क्लिक करें।
- अब होम पेज पर मौजूद रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
- यहां माइनिंग सरदार पद पर आवेदन का लिंक मिलेगा।
- माइनिंग सरदार पद के लिए आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करके इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Upcoming Electric SUV:क्या मिल सकते हैं फीचर्स , पढ़िए विस्तार से
कितनी असरदार है ZyCov-D की बिना निडिल वाली वैक्सीन, जानिए इससे जुड़े हर सवाल का जवाब
Facebook देता है 50 लाख रुपये तक का लोन, वो भी बिना गारंटी

Upcoming Electric SUV:क्या मिल सकते हैं फीचर्स , पढ़िए विस्तार से
कितनी असरदार है ZyCov-D की बिना निडिल वाली वैक्सीन, जानिए इससे जुड़े हर सवाल का जवाब