Tuesday, March 28, 2023
Homeमध्यप्रदेशघरेलू गैस सिलेंडर हुआ 1 हजार के पार, जानिए सबसे महंगा...

घरेलू गैस सिलेंडर हुआ 1 हजार के पार, जानिए सबसे महंगा रेट कहां?

MP में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। इस बार 50 रुपए प्रति सिलेंडर रेट बढ़े हैं। राजधानी भोपाल में सिलेंडर की कीमत 1 हजार के पार हो गई है। अब यहां 1005.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। प्रदेश में ग्वालियर, भिंड-मुरैना में सबसे महंगा है। इन शहरों में सिलेंडर के नए रेट करीब 1083.50 रुपए हो गए हैं। प्रदेश के लगभग 46 जिलों में रेट 1 हजार रुपए से ज्यादा हो गए हैं।

पेट्रोल-डीजल और CNG की बढ़ती कीमतों के साथ अब घरेलू गैस सिलेंडर ने भी लोगों को झटका दिया है। अचानक हुए इस इजाफे ने लोगों को हैरान कर दिया। इससे पहले अप्रैल में 50 रुपए बढ़े थे। यानी, सवा महीने में ही घरेलू गैस के रेट 100 रुपए तक बढ़ गए। कर्मशियल गैस सिलेंडर भी 1 मई को महंगा हो चुका है।

गैस सिलेंडर

बड़े शहरों में यह रेट (This rate in big cities)
प्रदेश के चार बड़े शहरों में ग्वालियर में रेट सबसे ज्यादा है। यहां अब तक 1033.50 रुपए में सिलेंडर मिल रहा था, जो अब 1083.50 रुपए में मिलेगा। भिंड और मुरैना में भी यही अनुमानित रेट रहेंगे। इंदौर में 1027.50 और जबलपुर में 1006.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। भोपाल में रेट 1005.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गए हैं।

https://anokhiaawaj.com/bhojpuri-actor-kajal-raghvanis-dirty-video-went/

इन शहरों में भी रेट एक हजार से ज्यादा

उज्जैन, दतिया, गुना, मंदसौर, मुरैना, रतलाम, श्योपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, आगर, बुरहानपुर में रेट सबसे ज्यादा है। यहां पहले से रेट एक हजार से ज्यादा थे। इसके अलावा अलीराजपुर, अनूपपुर, बैतूल, छतरपुर, दमोह, देवास, धार, डिंडौरी, हरदा, नर्मदापुरम् (होशंगाबाद), झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, नीमच, पन्ना, रायसेन, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, सीधी, सिंगरौली, उमरिया और विदिशा में भी रेट एक हजार से अधिक हो जाएंगे।

जानिए किस जिले में क्या होंगे नए रेट

जिलापहले के भावनए भाव
जबलपुर956 रुपए1006 रुपए
ग्वालियर1033 रुपए1083 रुपए
उज्जैन1009 रुपए1059 रुपए
गुना1012 रुपए1062 रुपए
रतलाम978 रुपए1028 रुपए
छिंदवाड़ा975 रुपए1025 रुपए
खंडवा947.50 रुपए1047.50 रुपए
भिंड़1031 रुपए1081 रुपए
रीवा974.50 रुपए1024.50 रुपए
जबलपुर956 रुपए1006 रुपए
मुरैना1033.50 रुपए1083.50 रुपए
सागर974 रुपए1024 रुपए
होशंगाबाद973 रुपए1023 रुपए

Teeth whitening: पीले दांतों से पाना चाहते हैं छुटकारा तो, इन घरेलू उपाय से हो जाएंगे कुछ ही दिनों में चमकते हुए सफेद दांत जानिए कैसे ?

Air Cooler AC की तरह काम करता है, 700 रूपये से भी कम में ख़रीदे,जानिए कैसे ?

MP College Big Update: Govt कॉलेजों को बड़ी राहत, PG-UG छात्रों को मिलेगा लाभ, विभाग ने दिए ये निर्देश

धूप में चप्पल पहनने से पैर हो गए हैं काले तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे से पाएं छुटकारा

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments