Diya Aur Bati Ki Depika Singh Huyi Opps Moment Ka Sikar दिया और बाती सीरियल की नामी फेम संध्या हो गई ऊप्स मोमेंट का शिकार दिख गया सब कुछ इस सीरियल में दीपिका ने संध्या राठी नाम की लड़की का किरदार निभाया है, जो अपने पैरों पर खड़ा होकर आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती है। घर घर इस एक्ट्रेस को संध्या बिंदानी के नाम से जाना जाता है। सीरियल के शुरूआती दिनों में ही एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से खुद को काफी मशहूर कर लिया था। खैर इन दिनों दीपिका एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं और दीपिका का एक वीडियो लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है.

संध्या बिंदानी के नाम से मशहूर दीपिका सिंह का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल A video of Deepika Singh, popularly known as Sandhya Bindani, is very viral these days.
आपको बता दें कि संध्या बिंदानी के नाम से मशहूर दीपिका सिंह का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के एक पॉपुलर गाने ‘बन के तितली दिल उड़’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. . दरअसल हुआ ये कि इस वीडियो में डांस करते हुए दीपिका सिंह एक बहुत बड़े ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं. इस गाने पर डांस करते हुए वीडियो बनाते वक्त खुद दीपिका को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके साथ इतनी बड़ी घटना हो जाएगी, जिससे उन्हें सार्वजनिक तौर पर काफी शर्मिंदा होना पड़ा.
पीले रंग का फ्रॉक पहने वह पहाड़ों के बीच खूब डांस भी करती नजर Wearing a yellow frock, she is also seen dancing a lot among the mountains.
पीले रंग का फ्रॉक पहने वह पहाड़ों के बीच खूब डांस भी करती नजर आ रही हैं. डांस करते हुए एक्ट्रेस को एक बड़ा ऊप्स मोमेंट मिलता है जब उनका फ्रॉक हवा से पूरी तरह उड़ जाता है और पूरी बात कैमरे में कैद हो जाती है। हालांकि वीडियो में उनकी एक स्कर्ट तेजी से दीपिका ने पकड़ ली और वह वीडियो में डांस करती रहती हैं. दीपिका का ये वीडियो जमकर वायरल हुआ है और अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.
दीपिका का ये वीडियो जमकर वायरल This video of Deepika is fiercely viral
दीपिका की शादी मशहूर सीरियल ‘दीया और बाती हम Deepika’s marriage in the famous serial ‘Diya Aur Baati Hum’
आपको बता दें कि अब यह टीवी एक्ट्रेस काफी समय से टीवी स्क्रीन से दूर हैं। हालांकि लोग उन्हें सोशल मीडिया पर देखना काफी पसंद करते हैं. वह अक्सर अपने और अपने परिवार की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करती रहती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 40 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। दीपिका की शादी मशहूर सीरियल ‘दीया और बाती हम’ के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से 2 मई 2014 को हुई थी और अब उनका एक बेटा है जिसका नाम सोहम है।
लापता पालतू तोता मिला, परिवार ने 50 हजार के बदले 85 हजार रुपये का दिया इनाम
LIC Policy – अपने बच्चे के नाम पर खुलवाएं ये पॉलिसी, मिलेंगे 54 लाख रूपये से भी ज्यादा फायदा