Monday, June 5, 2023
Homeराष्‍ट्रीयDivorce: माता या पिता जिसे विजिटेशन का अधिकार मिलता,वह बच्चे के साथ...

Divorce: माता या पिता जिसे विजिटेशन का अधिकार मिलता,वह बच्चे के साथ समय गुजार सकता,जानिए कौन है वो अनोखी शख्स


Divorce: हाल ही में एक महिला ने पति से तालाक मिलने की खुशी में करवाया डाइवोर्स फोटोशूट,शराब पीके मनाया जश्न जानिए कौन है वो अनोखी शख्स आप ये पढ़कर जरूर चौंक गए होंगे लेकिन हाल ही में एक महिला ने पति से तालाक मिलने की खुशी में डाइवोर्स फोटोशूट कराया और इस दौरान वो काफी खुश नजर आ रही है।

तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
Divorce: इस महिला के तालाक फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिख रही है उसमें महिला उस फोटो को खुशी से फाड़ती हुई नजर आ रही है जिसमें उसके साथ पूर्व पति भी है। ऐसा अनोखा फोटोशूट करवाने के कारण उन्हें सोशल मिडिया पर काफी सर्च किया जा रहा है।

हाल ही में एक महिला ने पति से तालाक मिलने की खुशी में करवाया डाइवोर्स फोटोशूट,शराब पीके मनाया जश्न जानिए कौन है वो अनोखी शख्स
मेरे पास 99 परेशानियां हैं, पर पति नहीं है

Divorce: दूसरी तस्वीर में महिला तलाक मिलने की खुशियां मनाते हुए हाथों में शराब की बोतल पकड़ी हुई है। उसके दूसरे हाथ में एक पोस्टर भी है जिसमें अंग्रेजी में लिखा है कि मेरे पास 99 परेशानियां हैं, पर पति नहीं है। वहीं तीसरे पोज में महिला शादी की एक फोटो को पैरों से कुचलती हुई नजर आ रही है। हालांकि ये महिला कौन है और कहां की रहने वाली इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन डाइवोर्स फोटोशूट में वो बेहद खुश जरूर नजर आ रही है।

Divorce

Divorce: तलाक पति-पत्नी के लिए बेहद दुखद अनुभव लेकर आता है. कोई नहीं चाहता कि वो अपने पार्टनर से दूर हो जाए. पर कई बार परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं कि दो लोगों को अलग होना पड़ता है. तलाक का दौर काफी दुखद होता है. लोग इस फेज को सबकी नजरों से छुपाना चाहते हैं पर एक महिला इसके बारे में खुलकर बात कर रही है और सभी को दिखा भी रही है कि वो तलाक होने से कितनी खुश है. उसने अपना फोटोशूट (Divorce photoshoot) करवाया है जो चर्चा में है.

Divorce: आर्टिस्ट और फैशन डिजाइनर शालिनी (Shalini) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं जिसमें वो खराब शादी (Bad marriage) से बाहर निकलने की खुशियां मनाती (Woman celebrate after divorce photos) नजर आ रही हैं.

इन फोटोज में उन्होंने लाल रंग की ड्रेस पहनी है और हाथों में तलाक का साइन लिया है. इसके अलावा एक फोटो में वो पति की तस्वीर को अपनी फोटो से अलग करती दिख रही हैं, जबकि एक फोटो में तो उन्होंने हाथ में शराब की बोतल ली हुई है जिसे उन्होंने सेलिब्रेट करने के लिए पकड़ा है.

Divorce: माता या पिता जिसे विजिटेशन का अधिकार मिलता,वह बच्चे के साथ समय गुजार सकता,जानिए कौन है वो अनोखी शख्स

कितने तरह की कस्टडी

Divorce: कस्टडी भी कई तरह की होती है जो बच्चों की परवरिश के लिए माता-पिता को दी जाती है. फिजिकल कस्टडी के तहत माता-पिता में से किसी एक को प्राइमरी गार्डियन बनाया जाता है और बच्चा उसी के पास रहता है. दूसरे पैरेंट को बच्चे के विजिटेशन की अनुमति दी जाती है. इसके तहत माता या पिता जिसे विजिटेशन का अधिकार मिलता है, वह बच्चे के साथ समय गुजार सकता है. दूसरी होती है जॉइंट कस्टडी जिसमें दोनों माता-पिता को रोटेशन के आधार पर कस्टडी मिलती है. इसमें एक निश्चित अवधि के लिए बच्चा माता-पिता दोनों के पास रह सकेगा.

क्या है लीगल कस्टडी
Divorce: इसी तरह लीगल कस्टडी होती है. इसके तहत माता-पिता में कोई एक बच्चे की जिंदगी से जुड़े अहम फैसले ले सकते हैं. 18 साल तक बच्चे की उम्र न होने तक माता-पिता में से कोई एक शिक्षा, वित्त, धर्म और मेडिकल जरूरतों के बारे में बड़ा फैसला ले सकते हैं. इसके अलावा सोल कस्टडी होती है जिसमें माता या पिता में कोई भी एक अनिफिट होता है तो दूसरे पक्ष को बच्चे की कस्टडी दे दी जाती है.

इसी प्रकार से थर्ड पार्टी कस्टडी भी होती है. अगर माता-पिता दोनों की मृत्यु हो जाए या दोनों की दिमागी हालत ठीक नहीं या दोनों प्रताड़ित करने वाले हैं तो कोर्ट किसी तीसरे पक्ष को बच्चे की कस्टडी दे सकता है.

मुस्लिम और ईसाई धर्म में क्या होता है
Divorce: मुस्लिम धर्म में बच्चों की कस्टडी को लेकर दूसरा नियम है. इसका फैसला मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत होता है. बच्चे की उम्र 7 साल होने तक उसकी कस्टडी मां के पास होती है. इस नियम में बदलाव तभी होता है जब मां बच्चे को रखने में असमर्थ हो या अनफिट हो. ईसाई धर्म में कस्टडी को लेकर कोई नियम ही नहीं है. इसलिए भारत के ईसाइयों में कस्टडी का फैसला इंडियन डायवोर्स एक्ट, 1869 के तहत होता है.

Divorce

Divorce: बच्चे की कस्टडी किसे देनी चाहिए, कोर्ट इस बारे में अपने विवेक और जज्बात के आधार फैसला लेता है. इसमें बच्चे का हित सर्वोपरि रखा जाता है. अगर कोर्ट को लगता है कि माता-पिता दोनों में कोई भी बच्चे की देखभाल ठीक से नहीं कर सकेंगे तो वह किसी और को कस्टडी दे सकता है.

Divorce: हाल ही में एक महिला ने पति से तालाक मिलने की खुशी में करवाया डाइवोर्स फोटोशूट,शराब पीके मनाया जश्न जानिए कौन है वो अनोखी शख्स
अमेरिका में एक हफ्ते पहले एक और महिला ने कराया था ऐसा ही फोटोशूट

अमेरिका में एक महिला ने अपनी शादी के कपड़ों को जलाकर कहा था कि यह अब तक के उसके सबसे अच्छे फैसलों में से एक है। अक्टूबर 2012 में शादी के बंधन में बंधने के बाद लॉरेन ब्रुक ने अपने पूर्व साथी से 10 साल पहले शादी की थी लेकिन अब वो उससे अलग हो गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments