Digital Rape : दिल्ली के नोएडा से डिजिटल रेप का एक मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने 81 साल के पेंटर को 17 साल की नाबालिग के साथ ‘डिजिटल रेप’ के जुर्म में गिरफ्तार किया है. दरअसल, नोएडा के रहने वाले मौरिस राइडर जो मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं। मौरिस कई सालों से नोएडा में रह रहे हैं
मौरिस पर 17 साल की लड़की के साथ ‘डिजिटल रेप’ और पीड़िता का यौन शोषण करने का भी आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि मौरिस पहले हिंदू थे और बाद में उन्होंने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया।

पीड़िता के साथ रहने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 साल की लड़की के साथ 81 साल की लड़की डिजिटल तरीके से छेड़छाड़ और रेप कर रही है. स्थानीय पुलिस ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी लड़की का अभिभावक होने का दिखावा करता था और अक्सर अश्लील वीडियो दिखाकर बच्ची से रेप और छेड़छाड़ करता था.
पढ़ाने के बहाने साथ लाया
डिजिटल रेप: लड़की ने अपनी शिकायत की और बताया कि जब वह 10 साल की थी तो मौरिस उसे अपने घर ले आया था। मौरिस पीड़िता को पढ़ाने के बहाने उसके पिता से नोएडा ले आया था। इसके बाद मौरिस उसे नोएडा ले आए और उसका यौन शोषण करने लगा। पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। इतना ही नहीं पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी उसके अश्लील वीडियो दिखाकर उसके प्राइवेट पार्ट को छूता था.
22 साल पहले प्रयागराज से नोएडा आया था
गौरतलब है कि मौरिस पहले हिंदू थे, उसके बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन किया। इसके बाद मौरिस अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए 22 साल पहले प्रयागराज से अपनी पत्नी के साथ नोएडा आए और फिर वहीं बस गए। स्थानीय पुलिस का कहना है कि मौरिस नोएडा आकर 2000 में एक फोटो प्रदर्शनी के दौरान दिल्ली की एक महिला से मिले। इसके बाद महिला मौरिस के साथ रहने लगी।
क्या है ‘डिजिटल रेप’
डिजिटल रेप: सूत्रों के मुताबिक डिजिटल रेप का मतलब यह नहीं है कि इंटरनेट के जरिए किसी लड़की या लड़के का यौन शोषण किया जाता है. यह दो शब्दों डिजिट और रेप से मिलकर बना है। जहां अंग्रेजी अंक का अर्थ संख्या होता है, अंग्रेजी शब्दकोश उंगली, अंगूठे, पैर की अंगुली के अनुसार, शरीर के इन अंगों को भी अंकों के साथ संबोधित किया जाता है। यौन उत्पीड़न जो डिजिटल के जरिए किया जाता है तो उसे ‘डिजिटल रेप’ कहा जाता है। दरअसल, डिजिटल रेप से जुड़ी घटनाओं में महिला के प्राइवेट पार्ट में उंगलियों का इस्तेमाल किया जाता है. निर्भया कांड के बाद महिलाओं के साथ रेप और यौन उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ‘डिजिटल रेप’ में भी सख्त सजा का प्रावधान किया गया था.
सस्ती इलेक्ट्रिक कार के साथ धूम मचाने वाली है ये कंपनी; साइज में होगी छोटी, लेकिन पैसा वसूल
सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश,sex worker को जारी किया जायेगा आधार कार्ड
White Hair: इस विटामिन की कमी से बाल होते हैं सफेद, जानिए कैसे दूर करें परेशानी
Beauty tips:आपके होंठ गुलाब के जैसे कोमल हो जाएंगे,बस करे एक काम
Raw Milk: कच्चा दूध पीना सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदेह? जान लें क्या है सच