
Shivling गुफा : 30 हजार साल पुराने अनगिनत Shivling
उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक ऐसी विशालकाय गुफा मिली है, जो यहां अब तक मिली सारी गुफाओं में सबसे बड़ी है. यह गुफा 8 तल से ज्यादा की है. इसे 4 स्थानीय युवाओं ने खोजा है. इस गुफा में जो Shivling मिला है, उस पर पानी की बूंदें भी गिर रही हैं.
- उत्तराखंड में मिली सबसे बड़ी गुफा
- 200 मीटर लंबी गुफा में हैं 8 तल
- गुफा में शिवलिंग भी मिला
नई दिल्ली: उत्तराखंड (Uttarakhand) के गंगोलीहाट (Gangolihat) में एक बेहद विशाल गुफा (Cave) मिली है. यह गुफा 8 तल की है और इसमें कई पौराणिक चित्र भी उभरे हुए मिले हैं. इतना ही नहीं इस गुफा के अंदर शिवलिंग (Shivling) भी मिला है और चौंकाने वाली बात यह है कि इस शिवलिंग पर चट्टानों से पानी भी गिर रहा है. गुफा की विशालता के साथ शिवलिंग पर गिर रहे पानी ने इस जगह को चर्चा में ला दिया है. माना जा रहा है कि यह गुफा मशहूर पाताल भुवनेश्वर गुफा से भी बड़ी हो सकती है.

4 युवाओं ने खोजी है यह गुफा
शैल पर्वत क्षेत्र की गुफाओं वाली घाटी गंगोलीहाट (Gangolihat) में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ हाटकालिका मंदिर से करीब एक किमी दूर मिली इस गुफा को 4 युवाओं ने खोजा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को गंगोलीहाट के गंगावली वंडर्स ग्रुप (Gangavali Wonders Group) के सुरेंद्र सिंह बिष्ट, ऋषभ रावल, भूपेश पंत और पप्पू रावल जब इस गुफा में पहुंचे तो इसके विशालकाय आकार को देखकर दंग रह गए. वे गुफा के अंदर करीब 200 मीटर तक गए और प्राकृतिक रूप से बनी सीढ़ियों के जरिए गुफा के 8 तल नीचे तक गए. गुफा में 9वां तल भी था लेकिन वे वहां नहीं पहुंच पाए.

यह भी पढ़ें: अप्रैल में बन रहा है धन राज योग, इन 4 राशि वालों को होगा महालाभ! चेक करें अपनी राशि
शिवलिंग पर गिर रहा पानी
Shivling इस गुफा को महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) नाम दिया गया है. इस इलाके की अन्य गुफाओं की तरह यहां भी चट्टानों पर पौराणिक आकृतियां उभरी हुई हैं. यहां शेषनाग समेत अनेक देवी-देवताओं के चित्र भी उभरे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि गुफा के अंदर बने शिवलिंग की आकृति पर चट्टान से पानी गिर रहा है. कमाल की बात यह भी है इतनी लंबी गुफा होने के बाद भी यहां पर्याप्त ऑक्सीजन है. यह गुफा 150 मीटर गहरी पाताल भुवनेश्वर से भी बड़ी है. ऐसे में भविष्य में इस गुफा को भी पर्यटन स्थल के तौर पर डेवलप करके पर्यटकों का ध्यान खींचा जा सकता है.
Kia Carens MPV भारत में हुई लॉन्च, किससे होगा मुकाबला, क्या है कीमत
इस शहर में मात्र 84 रुपए में मिल रहा है शानदार घर,, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग!
Neem Benefits: नीम को लेकर भारत में हुआ बड़ा खुलासा, इस खतरनाक बीमारी में मिलेगी राहत
Nita ambani की फोन की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश,इस कंपनी का फ़ोन यूज़ करती है Nita ambani
सुकन्या समृद्धि योजना: मात्र 250 रूपए में खुलवाए बेटी के नाम यह खाता,मिलेगा अच्छा ब्याज
क्या आप जानते है Nita Ambani कितना महंगा पानी पीती है..? और कहा से आता है..आज जान लीजिये
Mukesh Ambani: जानिए सुबह से रात तक, मुकेश अंबानी अपने दिन के 24 घंटे कैसे बिताते हैं
Business idea: आप भी कर सकते हो 1 रुपए वाली पेप्सी बनाने का Business हो जाओगे माला-माल, जानिए कैसे