Thursday, March 23, 2023
Homeराष्‍ट्रीयDevyani Singh :किसी मॉडल से कम रुतबा नहीं है इस महिला अधिकारी,जानिए...

Devyani Singh :किसी मॉडल से कम रुतबा नहीं है इस महिला अधिकारी,जानिए इनकी लाइफ की सक्सेस Story के बारे में

Devyani Singh :किसी मॉडल से कम रुतबा नहीं है इस Lady Officer,आइये आज हम आपको इनकी लाइफ की सक्सेस और स्ट्रेटजी के बारे में बताते है,UPSC की पढाई करना कोई आसान बात नहीं होती है,हालांकि, बहुत से कैंडिडेट्स ने अपनी मेहनत और सही स्ट्रेटजी को अपनाते हुए इस बात को गलत भी साबित किया है. इसी कड़ी में हरियाणा की देवयानी सिंह की कहानी बिल्कुल अलग है,आइये आपको बताये-

Devyani Singh
photo by google

Devyani Singh :देवयानी सिंह ने हफ्ते में केवल 2 दिन पढ़ाई करके यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास कर एक मिसाल कायम की है. देवयानी सिंह ने अपनी कक्षा 10वीं व 12वीं की पढ़ाई चंडीगढ़ के स्कूल से की है. कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद देवयानी सिंह ने साल 2014 में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी के गोवा कैंपस के इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लिया. यहां से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की!

Devyani Singh :किसी मॉडल से कम रुतबा नहीं है इस महिला अधिकारी,जानिए इनकी लाइफ की सक्सेस Story के बारे में

photo by google

Devyani Singh :Engneer की डिग्री हासिल करने के बाद देवयानी सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा देने का मन बनाया, जिसके लिए उन्होंने तुरंत तैयारी भी शुरू कर दी. हालांकि, देवयानी को इतनी आसानी से सफलता हासिल नहीं हुई,लगातार तीन बार साल 2015, 2016 और 2017 के यूपीएससी एग्जाम में फेल होने के बाद चौथे प्रयास में जाकर उन्होंने सफलता हासिल की.

बता दें देवयानी शुरुआती दो अटेंप्ट में यूपीएससी प्रीलिम्स (UPSC Prelims) भी क्लियर नहीं कर पाई थीं. जबकि तीसरे अटेंप्ट में वो इंटरव्यू राउंड तक तो पहुंच गई, लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया,इतना होने के बाद भी देवयानी सिंह ने हार नहीं मानी और साल 2018 में अपना चौथा अटेंप्ट दिया. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर डाली और ऑल इंडिया में 222वीं रैंक हासिल की. देवयानी सिंह को उनकी रैंक के मुताबिक, सेंट्रल ऑडिट विभाग में नियुक्त किया गया!

Devyani Singh
photo by google

Devyani Singh :जब UPSC का Exam Clear कर लेते हैं तो कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग होती है. देवयानी सिंह अपनी रैंक से खुश नहीं थीं, इसलिए उन्होंने एक बार और UPSC की परीक्षा देने का मन बनाया. हालांकि, वह ट्रेनिंग के कारण परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं दे पा रही थीं. ऐसे में वह केवल वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ही परीक्षा के लिए पढ़ पाती थी. हफ्ते में दो दिन की तैयारी के Result ये रहा कि देवयानी सिंह ने साल 2019 में परीक्षा पास कर ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की!

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments